देशपर्यटनराज्‍य

मांडू उत्सव 7 जनवरी से 11 जनवरी तक

स्काई डाइविंग उज्जैन में 5 से 15 जनवरी

Story Highlights
  • ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव भोपाल में 8-10 जनवरी और इंदौर में 7-12 जनवरी तक -ऐतिहासिक इमारतों को समेटे मांडू अब रोमांचक गतिविधियों से होगा सराब

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव भोपाल में 8-10 जनवरी और इंदौर में 7-12 जनवरी तक
-ऐतिहासिक इमारतों को समेटे मांडू अब रोमांचक गतिविधियों से होगा सराब

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि नए साल का जनवरी माह मध्यप्रदेश में पर्यटको और रोमांच प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। प्रतिष्ठित मांडू फेस्टिवल, ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव और स्काई डाइविंग पर्यटकों को प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, कला संस्कृति से परिचय कराने के साथ साथ मनोरंजन और रोमांच का अनुभव कराएगा। मांडू उत्सव का चौथे संस्करण 7 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा। इसके साथ ही 90 दिनों तक यहां टेंट सिटी एवं रोमांचक गतिविधियों का संचालन होगा। वार्षिक संगीत समारोह ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ के छटवें संस्करण का आयोजन इस वर्ष भोपाल और इंदौर में किया जाएगा। भोपाल में 8 जनवरी से 10 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भारत भवन एवं रवीन्द्र भवन में होगा। इंदौर में 7 जनवरी से 12 जनवरी तक लाल बाग पैलेस में विभिन्न सांस्कृतिक और सुरमयी प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 05 जनवरी से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में होने जा रही है।

मांडू फेस्टिवल में टेंट सिटी होगी प्रमुख आकर्षण
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और एतिहासिक इमारतों के लिए ख्यात शहर मांडू, अब रोमांचक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है। प्रदेश की कला-साहित्य, संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किये गए मांडू उत्सव के चौथे संस्करण में 90 दिनों तक टेंट सिटी का संचालन होगा। इस वर्ष का आयोजन खास है क्योंकि प्रवासी भारतीय दिवस, जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के तहत दुनियाभर से गणमान्य नागरिक मध्यप्रदेश में मौजूद रहेंगे यहां पर्यटक लाइव संगीत कार्यक्रम, साहसिक खेल, साइकिलिंग, ट्रेकिंग, ग्रामीण भ्रमण इत्यादि अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। मांडू आने वाले पर्यटन महोत्सव के दौरान क्यूरेटेड टूर, साइकिल टूर, पारंपरिक लोक कलाएं, फोटो प्रतियोगिताएं, योग, पाक कला, कला और शिल्प, संगीतमय कार्यक्रम, स्थानीय व्यंजन इत्यादि का आनंद ले सकेंगे।

ई-फैक्टर एंटरटेन्मेंट संस्था के सहयोग से आयोजित होने वाले मांडू उत्सव में पर्यटक हॉट एयर बलून में बैठकर पक्षी की तरह ऊंचाई से मांडू शहर का अद्भुत और अभिभूत करने वाला मनोहरम दृश्य का अनुभव कर पाएंगे। ई-फैक्टर एंटरटेन्मेंट के सीओओ और सह- संस्थापक जय ठाकोर ने बताया कि मांडू उत्सव में सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहेगा।
मांडू उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियां
• लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट
• हॉट एयर बैलून राइड
• साइकिलिंग टूर
• साहसिक खेल व गतिविधियां
• कला और संस्कृति प्रदर्शनियां
• लाइट एंड साउंड शो
• ग्रामीण पर्यटन
• योग और ध्यान सत्र
• हेरिटेज वॉक
• स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button