चुनाव में जब्ती में आयोग ने बनाया रिकार्ड

335 करोड़ की हुई कुल राशि

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इस दौरान कई उम्मीदवारों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया और वॉटर्स को लुभाने के लिए कई हथकंडे भी अपनाए । लेकिन चुनाव आयोग ने इन सभी नापाक मंसूबों को चलने नहीं दिया।

हाल ही में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इस बार आयोग ने रिकार्ड 335,76,36,094 की जब्ती की है। यह राशि पिछले चुनावों में जब्त की हुई राशि से कई गुना अधिक है। राशि का विवरण पता करने के लिए पूरी खबर पढे:-

चुनाव आयोग ने चनाव प्रचार के दौरान कुल 39,15,88,874 की नगद राशि बरामद की है। यह राशि पुलिस, एफएसटी तथा आयकर विभाग द्वारा की गई। प्रचार के दौरान ही प्रदेश में कुल 3342133.053 लीटर की अवैध  शराब भी पकड़ी गई जिसकी कुल कीमत 63,84,06,460 रुपए है। प्रदेश में 5215.81 किलोग्राम का अवैध सोना चांदी भी बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 92,76,09,233 रुपए है तथा 23062.285 किलोग्राम के मादक पदार्थों को भी जब्त किया गया जिनकी कुल कीमत 17,08,36,841 रुपए है। 122,91,94,686 रुपए के हथियार, वाहन इत्यादि जिनका उपयोग गलत काम के लिए हो रहा था को भी जब्त किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version