प्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023

M.P. Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार कर दिया है।

मोदी सरकार किसानों तक खाद पहुंचाने में

विफल हो रही है: गुरदीप सिंह सप्पल

———-

मोदी सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए लाखों

किसानों को मुसीबत में डाल दिया है: गुरदीप सिंह सप्पल

———-

खाद के बैग पर मोदी की फोटो निर्वाचन आयोग

ने जतायी आपत्ति: गुरदीप सिंह सप्पल

——

मध्य प्रदेश में खुद भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान

को दरकिनार कर दिया है:: गुरदीप सिंह सप्पल

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सदस्य कार्य समिति गुरदीप सिंह सप्पल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि “आज जब मैं पत्रकार वार्ता लेने के लिए भोपाल आया तो मुझे जानकारी मिली कि देश की वित्त मंत्री भी आज भोपाल में थी और जैसा कि मोदी जी को शौक है, बड़ी-बड़ी बातों का वैसा ही उन्होंने भी गुडविल, गुड गवर्नेंस और 5-जी की बड़ी-बड़ी बातें मोदी गवर्नमेंट के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए की।” अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज का ही अखबार उठा कर देखें तो हमने 5-जी की सफलता को देखा, हमने देखा कि कैसे मोदी सरकार खाद को किसानों तक पहुंचने में सफल हो रही है।

गुरदीप सप्पल ने कहा कि खाद के बैग पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो का होना, जिस वजह से निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुमती नहीं दी है। आज एक खबर सामने आयी है मोदी सरकार किसानों तक खाद पहुंचाने में विफल हो रही है। खाद के बैग पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो का होना, जिस वजह से निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुमती नहीं दी है। मोदी सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए लाखों किसानों को मुसीबत में डाल दिया है।

कांग्रेस के गुरदीप सप्पल ने कहा कि यह कैसा गुड गवर्नेंस है, जब रवि के मौसम में किसानों को सबसे ज्यादा खाद की जरूरत है, तब खाद्य किसानों तक पहुंचने में विफल क्यों है? उन्होंने कहा कि खाद की बोरी के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगी है, जिसको चुनाव के समय इलेक्शन कमिशन भी उपयोग करने से मना करता है जिससे आज यही फोटो किसानों को खाद उपलब्ध करने में आड़े आ रही है। देश की वित्त मंत्री ने भोपाल में आकर शिवराज सिंह चौहान के गुड गवर्नेंस, शिवराज सिंह चौहान के कामों की कोई बात नहीं कही।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान के कामों को और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने खुद-वा-खुद शिवराज सिंह चौहान को किनारे रख रही है और यह हिम्मत नहीं जुटा पा रही है कि मध्य प्रदेश में आकर अपनी उपलब्धियों पर बात कर सके और मध्य प्रदेश की अपनी सरकार की उपलब्धियां को जनता के सामने रख सके।

गुरदीप सप्पल ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हमारा पहला सवाल जनता से यही है कि आपने यह कैसी सरकार चुनी है कि जो बात करती है किसानों के भले की लेकिन इस सरकार ने अपने खुद के प्रचार के लिए और मोदी जी के प्रचार के लिए लाखों लाख किसानों के ऊपर संकट पैदा कर दिया है। अगर वक्त पर खाद उपलब्ध नहीं होगी तो इसका खामयाजा किसान और उसके पूरे परिवार को पूरे साल भुगतना पड़ेगा, देश को भुगतना पड़ेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सप्पल ने कहा कि आज यह बहुत गंभीर विषय है और हम इसे पूरी गंभीरता से उठाना चाहते हैं। मोदी सरकार के लोग आज शिवराज सिंह चौहान के साथ जो कर रहे हैं, वह सर्वविदित है। भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश की सरकार किसानों की दुश्मन क्यों बनी हुई है, हम सब कुछ सालों से देख रहे हैं कि भाजपा पहले तीन काले कानून लायी जिन पर किसानों ने आंदोलन किया, उनकी कोशिश थी कि किसानों को कुचल दिया जाए, पूरा सब कुछ कॉर्पाेरेट के हाथ कर दिया जाए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बाकायदा इन्होंने किसानों को कुचलने का काम किया, लेकिन इसके बावजूद भी देश के किसान अपने हक के लिए लड़े और मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के विरोध में इतना क्यों रहती है अभी तक पता नहीं चला है। वर्ष 2008 में जब भाजपा सत्ता में आई तो इन्होंने कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे पलट गए। भारतीय जनता पार्टी अपने खुद के प्रचार के लिए किसानों को खाद उपलब्ध न होने देने का कारण बनी है और यह बहुत गंभीर विषय है। हमारा कहना है कि किसानों को खाद उपलब्धता के लिए जो भी इमरजेंसी प्लान बनाना चाहिए वह बनाकर तत्काल किसानों को खाद की उपलब्धता कराई जाए।

गुरदीप सप्पल सप्पल ने कहा कि जब देश की वित्त मंत्री आज मध्य प्रदेश में आई तो आप लोगों ने उनसे पूछा ही होगा कि जब कांग्रेस पार्टी ने 500 रू. में सिलेंडर देने की बात कही तभी भाजपा को याद आई की सिलेंडर बहुत महंगा है और वह भी कहने लगे कि हां हम भी सस्ता देंगे तो हमारा सवाल उनसे सीधा-सीधा है कि तो फिर पिछले 9 सालों से उन्होंने पेट्रोल डीजल और गैस इतने महंगे क्यों कर रखे हैं? हमारा वित्त मंत्री से सवाल है कि पेट्रोलियम के जितने भी उत्पाद है, उन पर बेतहाशा तरीके से टैक्स लगाने का काम यह सरकार ने किया है, साडे 33 लाख करोड़ टैक्स के रूप में वसूले और कॉर्पाेरेट के 25 लाख करोड रुपए बैंक के कर्ज को माफ करने में दे दिए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने पत्रकार वार्ता के अंत में उन्होंने कहा आज यह सवाल वित्त मंत्री से पूछना चाहिए कि जो पैसा आपने जनता से टैक्स के रूप में वसूला उसे पैसे का उपयोग अपने कॉर्पाेरेट के कर्ज माफ करने के लिए क्यों किया?

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button