भारतीय दूतावास लेबनान में आयोजित वेबिनार में मध्यप्रदेश ने की सहभागिता
मध्यप्रदेश के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने और लेबनान देश के पर्यटको को मध्यप्रदेश के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से बैरूत स्थित भारतीय दूतावास द्वारा ‘इनक्रेडिबल इंडिया-योर फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन-मध्यप्रदेश’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश का हेरिटेज, वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हुए प्रमुख सचिव पर्यटन और मैनेजिंग डायरेक्टर टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि कोरोना संकटकाल के बाद टूरिज्म आधारित गतिविधियों के लिए भारत और लेबनान को एक सांझा मंच प्रदान करने के लिए यह वेबिनार एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। मध्यप्रदेश लेबनान के पर्यटन प्रेमी, प्रमुख ट्रैवल एजेंटों एवं टूर ऑपरेटर्स को स्पिरिचुअल, वेलनेस, रूरल, नेचुरल टूरिज्म के साथ लक्जिरियस और आरामदेह पर्यटन की सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार है। वेबिनार में राजस्थान राज्य ने भी सहभागिता की। वेबिनार में लेबनान में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान, द्वितीय सचिव (काउंसलर और कमर्शियल) भारतीय दूतावास श्री पी. पट्टाभि, कमर्शियल सेक्शन मॉडरेटर सुश्री राणा ज़ितौनी, एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंट्स इन लेबनान (एटीटीएएल) के अध्यक्ष श्री जीन अब्बूद, उप संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री युवराज पडोले और लेबनान के अन्य प्रमुख व्यापार प्रतिनिधि एवं उपस्थित थे।
लेबनान में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने कहा कि लेबनान नागरिक पर्यटन, शिक्षण और अन्य गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में भारत आते है। दुनिया के हर कोने में लेबनान है, जिसमे करीब 5 मिलियन देश में रहते हैं तथा 15 मिलियन पूरे विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में बसे हुए हैं। मध्यप्रदेश में विकसित विलेज टूरिज्म के लिए लेबनान नागरिकों में खासा उत्साह है। मध्यप्रदेश में कल्चर, हेरिटेज, नेचुरल डायवर्सिटी, वाइल्डलाइफ के साथ लक्जिरियस और वेलनेस टूरिज्म का अनूठा संगम है जो दुनिया में कही नही मिलता। मध्यप्रदेश एक टूरिस्ट फ्रेंडली राज्य है और यह हर बजट में टूर पैकेज उपलब्ध है। बेरूत स्थित भारतीय दूतावास में लेबनान नागरिकों को भारत जाने के लिए हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उप संचालक श्री युवराज पडोले ने वेबिनार में वीडियो फिल्म के माध्यम से मध्य प्रदेश टूरिज्म का प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने मध्यप्रदेश में स्थित वर्ल्ड हेरिटेज साइट (खजुराहो, भीमबेटका और सांची), राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण की पर्यटन की दृष्टि से विशेषताओं के साथ रूरल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वर्केशन इन एमपी और मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न कल्चरल, म्यूजिक और डांस फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी।
एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म एजेंट्स इन लेबनान (एटीटीएएल) के अध्यक्ष श्री जीन अब्बूद ने कहा कि कोरोना संकटकाल के बाद विश्व भर में टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा मध्य प्रदेश का पर्यटन फ्रेंडली बिहेवियर और आकर्षक पर्यटन स्थल लेबनान के पर्यटकों को अवश्य ही आकर्षित करेगा हम भारत सरकार के साथ पर्यटकों के लिए सरल पर्यटन नीति और नियम बनाने की दिशा में सदैव अग्रसर हैं मध्य प्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए भारत को लेबनान देश का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।