मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं में बढ़ा आत्म-विश्वास
प्राप्त राशि से घर की जरूरतें होंगी पूरी
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के बैंक खातों में राशि पहुँचने पर महिलाओं में आत्म-विश्वास बड़ा है। लाभान्वित महिलाओं ने कहा है कि प्राप्त राशि का उपयोग वे अपने घर की आवश्यक जरूरतें पूरा करने में खर्च करेंगी। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को जबलपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के बैंक खाते में 1209 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि अंतरित की है।
शहडोल नगर कीवार्ड नम्बर 3 की निवासी जूही बी को योजना में पहले स्वीकृति-पत्र मिला। उन्होंने कहा कि योजना में प्राप्त राशि का उपयोग वे परिवार की जरूरतें पूरा करने में करेंगी। शहडोल जिले के ग्राम पंचायत खमरियाकलाँ की निवासी श्रीमती भगवती पटेल को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1000 रूपये की राशि प्राप्त हुई है। वे मानती है कि उन्हें अब किसी के सामने रूपये के लिये हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रीवा जिले के रीवा जनपद की अटरिया गाँव की महिलाएँ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने पर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। वे कहती हैं कि प्राप्त राशि का उपयोग अपने घर की आमदनी बढ़ाने के लिये करेंगी। इसके लिये उन्होंने सब्जी का हाथठेला लगाने की योजना भी तैयार कर ली है। जिले के नईगढ़ी के ग्राम छिडरिहा की रहने वाली सरिता बताती हैं कि मेरा सिलाई का व्यवसाय है, वे योजना में प्राप्त धनराशि से सिलाई के व्यवसाय को बढ़ायेंगी। सीधी शहर के वार्ड क्रमांक 4 की निवासी श्रीमती नेहा विश्वकर्मा ने योजना में राशि मिलते ही सेल्फी पॉइंट में अपनी फोटो खिचाते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री की यह अभिनव योजना है। इससे महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
रायसेन शहर की निवासी श्रीमती माया सिंह को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री का आभार माना। रायसेन के वार्ड नम्बर 10 की श्रीमती शीतल यादव ने राशि मिलने पर कहा कि योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा और उन्हें आजीविका चलाने में आर्थिक मदद मिलेगी। रायसेन की ही वार्ड नम्बर 18 की श्रीमती कमला बाई कहती है कि शिवराज भैया ने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनाओं को सशक्त और आत्म-निर्भर बनाने का कार्य किया है।
श्योपुर जिले के ग्राम ढोटी में श्रीमती रामघड़ी बाई को भी योजना का लाभ मिला है। वे बताती है कि परिवार में मेरे ससुर को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और मेरे घर का निर्माण चल रहा है। अब मुझे लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि मिलेगी। परिवार के लिये यह दोहरी खुशी है।