पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा जब केंद्र में मंत्री था मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ये सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है

मैंने शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ,इसका तो सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है

जब मैं केंद्र में परिवहन मंत्री था तब शिवराज सिंह ने मुझे कई बार धन्यवाद दिया था कि मैंने मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया , मैंने शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ,इसका तो सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है , आज शिवराज जी पूछ रहे हैं कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को क्या दिया ,बताये ?

शिवराज जी 2014 के बाद मध्य प्रदेश को कितना पैसा मिला और जब मैं केंद्र में मंत्री था , कितना पैसा मिला ,जरा दोनों का अंतर कर इसका खुलासा भी कर दीजिए – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

 

—————
भोपाल -23 अक्टूबर 2020
“ शिवराज सिंह चौहान अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं ,रोज झूठ बोल रहे है ,इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी इनसे शर्मा जाता है।आज मुझे उद्योगपति बता रहे हैं और कह रहे हैं  कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के लिए आज तक कुछ नहीं किया , इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता।

जब मैं केंद्र में मंत्री था तब शिवराज सिंह खुद मेरे पास कई बार प्रदेश के लिये पैसा लेने आये और जब मैं केन्द्र में परिवहन मंत्री था तो शिवराज जी ने मुझे कई बार धन्यवाद दिया था कि मैंने सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश को राजमार्गों , सड़कों व विकास के लिए दिया।शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मैंने सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश को दिया , यह सब तो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है इसे झुठलाया नहीं जा सकता है , पता नहीं शिवराज जी आज चुनावों को देखते हुए क्यों झूठ बोल रहे हैं ?

शिवराज सिंह आप कब तक झूठ परोसते रहेंगे , आप तो बस यह बता दीजिए कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो कितना पैसा मध्यप्रदेश में  सड़कों के लिए ,राजमार्गों के लिए,शहरी विकास के लिए आया और जब मैं केंद्र में मंत्री था तब कितना पैसा प्रदेश में आया , इसका अंतर कर यह खुलासा जनता के सामने कर दीजिए , जनता ख़ुद वास्तविकता देख लेगी।

मुझे लगा था शिवराज सिंह सत्ता से हटने के बाद झूठ बोलना छोड़ देंगे लेकिन इन 7 माह में उन्होंने तो और झूठ बोलना सीख लिया है।चिंता ना करें , प्रदेश की जनता भोली-भालीं , सीधी-सादी व सरल है लेकिन जैसे उन्होंने 2018 में आपको घर भेजा था , वैसे ही इस बार भी बड़े प्यार से फिर घर भेजेगी “ उक्त संबोधन आज मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार और इंदौर जिले के सांवेर में पाल काकरिया में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभाओं में देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार में  प्रदेश की पहचान माफ़ियाओ और मिलावटखोरों से थी , मैंने इनके खिलाफ अभियान चलाया , भाजपा व शिवराज जी के पेट में खूब दर्द हुआ।मैं तो प्रदेश की नई पहचान बनाना चाहता था ,ऐसी पहचान बनाता चाहता था ,जिस पर लोग विश्वास करें ,प्रदेश में निवेश आये ,जिससे युवाओं को रोजगार मिले।

शिवराज सिंह को ना किसानों का दर्द दिखाई देता था ,ना युवाओं की पुकार सुनाई देती थी ,इनकी आँख-कान नहीं चलते थे , इनका तो सिर्फ मुँह चलता था। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नाथ ने कहा कि  आज शिवराज जी 15 वर्ष का हिसाब देने को तैयार नहीं है ,7 माह का हिसाब देने को तैयार नहीं है ,मैं तो उन्हें कई बार चुनौती दे चुका हूँ कि आ जाइये मंच पर जनता के समक्ष आमने-सामने ,आप आपका हिसाब रखिए ,मैं मेरा 15 माह के कार्यकाल का हिसाब रखूंगा ,जनता हिसाब देखकर खुद फैसला करेगी।7 माह में आपने प्रदेश में सिर्फ़ सौदेबाजी की राजनीति की ,जनता का नुकसान किया , आप बताये कितने युवाओं को आपने रोज़गार दिया , कितने किसानो को आपने मुआवज़ा दिया , प्रदेश में कितना निवेश आया ?

आप तो तीन किसान विरोधी काले कानून ले आए हैं,मंडियों का निजीकरण करने जा रहे हैं,किसान को बर्बाद करने जा रहे हैं ,समर्थन मूल्य को खत्म करने जा रहे हैं। हमने तो स्पष्ट कर दिया है कि हमारी सरकार आने पर हम इन काले कानूनों को मध्यप्रदेश में लागू नहीं करेंगे और एमएसपी से कम खरीदी को अपराध माना जाएगा।

चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होते हैं  लेकिन यह तो सौदेबाजी का उत्सव है।भाजपा ने मध्य प्रदेश की राजनीति को देशभर में कलंकित किया।आज देशभर में 60 के करीब उप चुनाव हो रहे हैं ,जिसमें से मध्य प्रदेश के 28 में से 25 उपचुनाव किसी के निधन के कारण नहीं हो रहे हैं बल्कि सौदेबाजी के कारण हो रहे हैं।आज देश में कहीं भी चले जाओ,जनता पूछती है कि वही मध्य प्रदेश जहाँ विधायक बिक गए।बाबासाहेब के संविधान का इन्होंने मजाक उड़ाया ,प्रजातंत्र वह संविधान के साथ खिलवाड़ किया।आज के युवाओं को आगे आकर इसकी रक्षा करना है।

प्रदेश की जनता ने  दिसंबर 2018 में तय किया था कि शिवराज जी को घर बैठायेंगे,उन्हें विदा करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाएंगे।हमने उस समय वोट से सरकार बनाई लेकिन 7 माह पहले इन्होंने नोट से सरकार बना ली।

15 वर्ष की सरकार के बाद इन्होंने हमें कैसा प्रदेश सौंपा , कहते खुद को किसान पुत्र हैं लेकिन किसानों पर सबसे ज्यादा अत्याचार इन्हीं की सरकार में हुआ ,खुद को मामा कहते हैं लेकिन बहन-बेटियों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार की घटनाएं इनकी सरकार में ही हुई , भ्रष्टाचार -बेरोजगारी में भी प्रदेश को इन्होंने नंबर वन बना दिया।मैं आज डंपर,व्यापम,ईटेंडर पर बात नहीं करना चाहता ,इसकी सच्चाई आप सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं।शिवराज जी सिर्फ घोषणा में विश्वास करते हैं।जनता ने नारा दिया था कि “किसान बिना दाम के-नौजवान बिना काम के तो शिवराज जी आप किस काम के “ ऐसा कहकर जनता ने इन्हें घर बैठा दिया था।

हमारी जब सरकार बनी तो कितनी चुनौतियां थी ,कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की आवश्यकता थी ,किसानों को न्याय दिलाने की जरूरत थी।किसान का जन्म कर्ज में होता है ,उसकी मृत्यु भी कर्ज में होती है।हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया , भाजपा झूठ बोलती रही लेकिन अंत में विधानसभा में उन्हें क़र्ज़ माफ़ी की सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा।इनकी सरकार में जितने उद्योग लगते नहीं थे, उससे ज़्यादा बंद हो जाते थे।

आज का युवा शिवराज सिंह को पहचानता है,उनके झूठ को पहचानता है ,वह ठेका कमीशन नहीं चाहता है ,वह तो अपने हाथों को काम चाहता है।हमने अपनी 15 माह की सरकार में नीति और नियत का परिचय दिया।

नाथ ने कहा कि जब मंदसौर क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई थी तब मैं आया था , मेने उस समय फाइल ,सर्वे ,कागज नहीं देखे,मैंने तो किसानों का निराश चेहरा देखा था।मैंने भोपाल जाते ही अधिकारियों को कहा था कि फाइल का पेट बाद में भर लेना ,पहले मुझे किसानों का पेट भरना है ,हमने एक नई तरह की शुरुआत की थी।
मैं तो कहता हूं पहले चुनाव में शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते थे ,अब तो जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं ,ट्रक भर के नारियल लेकर चल रहे हैं।
नाथ ने कहा कि हां मैं चलो-चलो कहता हूँ लेकिन उनको चलो-चलो कहता हूँ जो माफियाओं की पैरवी करने मेरे पास आते हैं क्योंकि यह जानते हैं कि कमलनाथ को कोई दबा नहीं सकता।

मैं तो प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि कमलनाथ और कांग्रेस का साथ भले मत देना ,सच्चाई का साथ ज़रूर देना।3 तारीख के बाद यह टेंट-मंच-झंडे-पोस्टर नहीं रहेंगे लेकिन हमारा किसान भाई यही रहेगा ,हमारा नौजवान युवा यही रहेगा और आपके साथ कमलनाथ भी यही रहेगा।

आपको संदेश देना है कि हम सरल हैं ,सीधे हैं भोले-भाले हैं लेकिन हमें कोई गुमराह नहीं कर सकता ,हम धोखे बाजो को हर हाल में जवाब देंगे ,प्रजातंत्र व संविधान की रक्षा करेंगे ,प्रदेश का नया नवनिर्माण करेंगे ,युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे ,कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगे ,विकास का नया इतिहास बनाएंगे।
आप सब ठान लेंगे तो मध्यप्रदेश की विधानसभा में दोबारा कांग्रेस का झंडा लहराएगा।

सुवासरा विधानसभा के श्यामगढ़ में सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ,युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास ,मीनाक्षी नटराजन ,पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ,नरेंद्र नाटा ,सुभाष सोजतिया ,मिर्ची बाबा ,कुणाल चौधरी ,दिलीप गुर्जर ,मनोज चावला ,बाबूलाल मालवीय ,नवकृष्ण पाटिल ,ओम भाटी ,दूल्हे सिंह पंकज मुजावदिया , संध्या जायसवाल आदि ने संबोधित किया।

इंदौर के सांवेर के पाल काकरिया की सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ,युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास , पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ,सत्यनारायण पटेल ,अंतर सिंह दरबार ,विशाल पटेल आदि ने संबोधित किया।
मंच पर रामेश्वर पटेल ,नितिन भोज ,पंकज संघवी ,अश्विन जोशी ,विनय बाकलीवाल ,पिंटू जोशी ,अमन बजाज ,इसाक पठान, अर्चना जायसवाल आदि उपस्थित थे।
सभा का संचालन जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने किया ,आभार सुमित पटेल ने माना।

Exit mobile version