MP GOVT-मध्यप्रदेश सरकार किसान का एक पाई का भी नुकसान बर्दाश्‍त नहीं करेगी

MP CM मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में कहा

 

मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य विधानसभा में आज 14 फरवरी 2024 को नियम 139 के अधीन अविलम्‍बनीय लोक महत्‍व के विषय पर चर्चा-प्रदेश में ओला,पाला गिरने से फसलों को हुई क्षति का किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाने विषय पर सदन में हुई चर्चा के दौरान कहा की सभी विधायकों – सदस्‍यों को मैं बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार किसी भी किसान का एक पाई का भी नुकसान बर्दाश्‍त नहीं करेगी। निश्चित रूप से उसको मदद करेगी और खेत-खेत के अंदर भी स्‍पेसिफिकली किसी का नुकसान हुआ तो उसको भी सार्टिंग करके, वहां पर जो राहत राशि है वह जरूर पहुंचाएगें। सेटेलाइट वाला सुझाव भी अच्‍छा है जैसे हमारे एक सदस्‍य ने कहा कि नील गाय संबंधी या ऐसे कुछ और अच्‍छे सुझाव हैं. जिन सुझावों पर सदन के बाद में भी पक्ष और विपक्ष के लोग बैठकर के कोई सकारात्‍मक अच्‍छे सुझाव देंगे तो लम्बे समय के लिये उस पर निर्णय अवश्‍य करेंगे।

Exit mobile version