देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

एमपी में किल कोरोना अभियान जारी रहा तो टूटेगी संक्रमण की चेन – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

रीवा में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान जारी रखने से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी। रीवा संभाग में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी हो रही है। सब मिलकर प्रयास करेंगे तो मई माह में ही विन्ध्य क्षेत्र से कोरोना को पराजित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रीवा में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रीवा तथा संजय गांधी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर एवं 100 ऑक्सीजन सप्लाई बेड की वृद्धि की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऑक्सीजन सप्लाई बेड की संख्या बढ़ायें। रीवा में प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सामाजिक संगठन तथा आमजन कोरोना को हराने के लिये सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। हमने 15 दिनों तक जनता कर्फ्यू के निर्देशों का पालन किया तो कोरोना की चेन अवश्य टूटेगी। शादी-विवाह तथा अन्य बड़े समारोहों से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा रहता है, इसलिये मई माह में शादियाँ न करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सीमा से जुड़े क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें। जिले में गंभीर रोगों के लिये पर्याप्त बेड तथा ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोविड केयर सेंटरों में भी कम संक्रमित रोगियों के लिये व्यवस्था की गई है। संक्रमण रोकने के साथ कोरोना टीकाकरण के लिये भी जागरूकता अभियान चलायें। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण जागरूकता के लिये जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, कोरोना वालेंटियर तथा स्व-सहायता समूह मिलकर प्रयास करें। विधायक खण्डस्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा करें। ग्राम स्तर का भी आपदा प्रबंधन दल सक्रिय प्रयास करेगा तो हम शीघ्र ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के कोरोना पीडि़तों को नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था करायें। इसमें जिले के रोगियों की उपचार सुविधा वाले सभी निजी अस्पतालों को जोड़ें।

जन-प्रतिनिधियों ने दिये सुझाव

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने सब्जी एवं फल बिक्री के लिये किसानों तथा व्यापारियों को सुविधाजनक समय में बिक्री की व्यवस्था का सुझाव दिया। रीवा के लिये कोरोना मामलों के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं एवं लॉकडाउन के संबंध में विचार रखे। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि होम आइसोलेशन के 99 प्रतिशत रोगी ठीक हो रहे हैं। होम आइसोलेशन रोगियों के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। सांसद ने आपदा से निपटने के लिये पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। बैठक में विधायकों ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिये व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के सुझाव दिये।

कमिश्नर श्री अनिल सुचारी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों तथा उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि रीवा में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 30 से गिरकर 16.8 प्रतिशत पर पहुँच गई है। जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की गई है। जेपी सीमेंट प्लांट के सहयोग से 400 बिस्तरों का कोविड सेंटर तथा 50 ऑक्सीजन सप्लाई बेड का हॉस्पिटल शुरू किया गया है। संजय गांधी हॉस्पिटल में बेडों की संख्या एक माह में 350 से बढ़कर 1033 की गई है। निजी अस्पतालों में भी कोरोना उपचार की व्यवस्था की गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button