भोपाल में 20 से 26 दिसंबर तक ऑल इंडिया पुलिस एवं रेलवे की 320 महिला बॉक्सर्स 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में दिखेगा महिला बॉक्सर्स का दम

 

मध्‍यप्रदेश के भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉक्सर्स का शानदार प्रदर्शन 20 दिसम्बर को देखने को मिलेगा। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 20 से 26 दिसंबर तक राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और सर्विस, ऑल इंडिया पुलिस एवं रेलवे की 320 महिला बॉक्सर्स 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप में अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करेंगी।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में इस रोमांचक चेंपियनशिप का शुभारंभ करेंगी।

चेंपियनशिप में देश की एशियाई मुक्केबाजी की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पॉवर का प्रदर्शन करेंगी।

मध्यप्रदेश अकादमी की टीम

महिला बॉक्सिंग चेंपियनशिप में बॉक्सिंग अकादमी की अंजलि शर्मा, आयुषी अवस्थी, राधा पाटीदार, दिव्या पवार, पूर्णिमा राजपूत, मेनका ठाकुर, माही लाम्बा, मंजू बामबोरिया, श्रुति यादव, जिज्ञासा राजपूत, विनती सिंह और अर्पिता शुक्ला शामिल हैं।

Exit mobile version