खेलते जाओ-जीतते जाओ, राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश अकादमी की सुश्री कावेरी को 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया
सुश्री कावेरी ने राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में अर्जित किए थे 7 स्वर्ण पदक

 

एमपीपोस्ट, 17 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सात स्वर्ण पदक अर्जित करने वाली सुश्री कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में कावेरी को चेक प्रदान कर कहा कि “खेलते जाओ-जीतते जाओ, राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।” सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चेम्पियन सुश्री कावेरी 24 से 27 मार्च 2022 तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियन चेंपियनशिप में सम्मिलित होंगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की सीहोर जिले के ग्राम मंडी की निवासी कावेरी ने 24 से 27 अक्टूबर 2021 तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक जीते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि पर कावेरी को 11 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।

Exit mobile version