– श्री जितेंद्र लिटोरिया
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जितेंद्र लिटोरिया ने कहा है कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आमजन में खादी के प्रति आकर्षण बढ़ाने की सार्थक पहल है। उन्होंने यह बात भोपाल हाट बाजार परिसर में प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर कही।
अध्यक्ष श्री जितेंद्र लिटोरिया ने कहा कि खादी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम हैं। ऐसी प्रदर्शनियों से खादी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य शहरों में भी खादी प्रदर्शनियाँ लगाई जायेंगी।
बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की आत्म-निर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप सुदूर ग्रामीण अंचलों के खादी वस्त्रों, कुटीर ग्रामोद्योग उत्पादों तथा माटी शिल्पियों के उत्पादों को दैनिक जीवन में उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटीकला बोर्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर में “खादी प्रदर्शनी 2022” लगाई गई है। इस आयोजन से खादी, कुटीर ग्रामोद्योग, माटी शिल्प एवं इस क्षेत्र से जुड़े बुनकर, प्रिन्टर एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध होगा।
प्रदर्शनी 21 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रातः 12 से रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट में लगेगी। प्रदर्शनी में लगभग 11 राज्यों की 50 से ज्यादा खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं/इकाइयों द्वारा विक्रय हेतु उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं।