Uncategorized

जर्मन बैंक के प्रतिनिधि एमपी के बड़वानी और सेंधवा पहुंचे

जर्मन बैंक के प्रतिनिधियों ने किया बड़वानी और सेंधवा सीवरेज परियोजना का निरीक्षण

Story Highlights
  • जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू की सहायता से मंडला, नरसिंहपुर, सेंधवा, बड़वानी और नर्मदापुरम में

 

 

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू की सहायता से मंडला, नरसिंहपुर, सेंधवा, बड़वानी और नर्मदापुरम में सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है। केएफडब्ल्यू बैंक का प्रतिनिधि मंडल विगत मगंलवार से मध्यप्रदेश दौरे पर है। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले बड़वानी सीवरेज परियोजना के आईपीएस-1 और सीवरेज नेटवर्क सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

दल ने मैनहोल के साथ हाइड्रोटेस्टिंग का जायजा भी लिया। तीन सदस्यीय दल में श्री ल्यूकास मेस, मिस जुलियाना और श्री राहुल मनकोटिया शामिल हैं। वित्तीय विशेषज्ञ मिस जुलियाना ने परियोजना के लंबित देयकों संबंधी जानकारी ली तो वहीं अन्य विशेषज्ञों ने परियोजना पूरी होने की समय-सीमा पर संविदाकार से चर्चा की। दल ने सेंधवा सीवरेज परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया। दल के साथ एमपीयूडीसी से खरगौन इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार सोलंकी, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर, सहायक परियोजना प्रबंधक रोहित मालवीय के साथ पीएमसी जीटैक के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button