लघु उद्योग भारती और एमएसएमई विभाग द्वारा 16 दिसंबर से कटनी में 3 दिवसीय ट्रेड फेयर किया जा रहा है। प्रथम दिन शाम 4 बजे शुरू होने वाले ट्रेड फेयर का नाम “स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर” रखा गया है। किसान-कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और खनिज एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित विधायक और जन-प्रतिनिधि तथा व्यवसाई आदि शामिल होंगे।
ट्रेड फेयर में कुल 111 स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिसमें संपूर्ण भारत से उत्पाद निर्माता अपनी सहभागिता करेंगे। कटनी के इतिहास में इस तरह का पहला आयोजन किया जा रहा है। इसमें कटनी जिले के गारमेंट, दाल मिल, लाइम स्टोन, प्लास्टिक एवं अन्य उत्पादक क्षेत्रों के स्टॉल प्रदर्शित किए जायेगे।
फेयर में खनिज, उद्यानिकी, कृषि विभाग, एमपीआईडीसी जबलपुर, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र जबलपुर, हस्तशिल्प विकास निगम, जिला उद्योग व्यापार केंद्र सागर, जिला उद्योग व्यापार केंद्र सतना के अलावा कटनी जिला के उद्योग व्यापार केंद्र, डीपीएमएनआरएलएम, ई-गवर्नेंस, पशु चिकित्सा तथा महिला-बाल विकास विभाग कटनी के स्टाल लगाए जा रहे हैं।
द्वितीय दिवस 17 दिसंबर को स्टार्टअप कॉनक्लेव का आयोजन होगा। इसमें संपूर्ण कटनी जिले एवं आसपास के जिलों से चयनित 1500 विद्यार्थी एवं युवाओं को स्टार्टअप्स एवं स्व-रोजगार की जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट श्रमिकों एवं कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
अंतिम दिन 18 दिसंबर को इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री वी.डी. शर्मा एवं लघु उद्योग भारती के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए समस्त उद्यमियों की उपस्थिति रहेगी।
इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के विभिन्न सत्रों में उद्यमियों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने एवं औद्योगिक विकास पर चर्चा की जाएगी। संगठन द्वारा स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर भी चर्चा होगी।
फेयर में दूसरे और तीसरे दिन महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएँ की जाएगी, जिसमें कलश सजाओ, इष्ट देव की पेंटिंग, थाली सजाओ, वेस्ट मटेरियल आदि प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे सांस्कृतिक संध्या भी होगी, जिसमें विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयों विद्यार्थी प्रस्तुति देंगे। साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी।
तीन दिवसीय आयोजन में एलईडी बल्ब, लैपटॉप रिपेयरिंग, सोलर रिपेयरिंग आदि प्रशिक्षण नि:शुल्क दिए जाएंगे। नागपुर से आए विशेषज्ञों की टीम द्वारा गो-उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के इनक्यूबेशन सेंटर एवं स्टार्टअप के भी स्टाल लगाए जाएंगे। स्टार्टअप द्वारा सक्सेस स्टोरी के माध्यम से युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। मेले में चयनित अत्यंत सूक्ष्म एवं लघु गृह उद्योगों की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये नि:शुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराये जा रहे है।