प्रमुख समाचार
भील जाति पर आपत्तिजनक प्रश्न पूछने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
भील जाति पर आपत्तिजनक प्रश्न पूछने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
भोपाल : 17 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा भील जाति को लेकर किए गये आपत्तिजनक प्रश्न के संबंध में जाँच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। श्री नाथ शुक्रवार 17 जनवरी, 2020 को राज्य विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक श्री कांतिलाल भूरिया द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पूरी घटना के जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरे मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। किसी भी समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।