कमलनाथ ने एमपी के उज्जैन की घटना को लेकर बनायी जाँच टीम,टीम जल्द पूरे मामले की जाँच कर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी

कमलनाथ ने एमपी के उज्जैन की घटना को लेकर बनायी जाँच टीम,टीम जल्द पूरे मामले की जाँच कर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी

टीम में विधायक महेश परमार , मनोज चावला , दिलीप गुर्जर , मुरली मोरवाल को शामिल किया गया है।

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के कई जिलो से शराब माफ़ियाओ के व अवैध शराब के कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही है।
हमारी सरकार जाते ही ये माफिया वापस बेख़ौफ़ होकर सक्रिय हो गये है। हमारी सरकार ने इन्हें कुचला था और भाजपा सरकार इन्हें संरक्षित कर रही है।

पूरी सरकार उपचुनावों में लगी हुई है। जनता को भगवान मानने वाले शिवराज सिंह चौहान ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

क़ानून व्यवस्था की स्थिति दिन ब दिन लचर होती जा रही है।
बहन- बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएँ घटित हो रही है।
सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है। ये माफिया बेगुनाह लोगों की जान ले रहे है।

कमलनाथ ने कहा कि हमारी यानि कांग्रेस सरकार के माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को भाजपा सरकार ने रोक दिया है लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी , माफ़ियाओ व मिलावट खोरो से प्रदेश को मुक्त करने का हमारा अभियान बंद नहीं होने देंगे , इसके लिये सड़कों पर संघर्ष करेंगे।

Exit mobile version