कांग्रेस ने सांवेर,ग्वालियर,सुमावली,मेहगांव,पोहरी,अशोकनगर और बमौरी विधानसभा क्षेत्र की शिकायतें कर चुनाव आयोग से की कार्यवाही साथ ही अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाये की मांग
भोपाल, 15 अक्टूबर, 2020
मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी अधिवक्ता जे.पी. धनोपिया ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायतें सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। प्रदेश में उपचुनाव की प्रक्रिया प्रभावशील है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रेमचंद गुड्डु द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किए जाने हेतु मतदान केन्द्रों की सूची भेजी गई है, सांवेर विधानसभा क्षेत्र में संलग्न सूची अनुसार उपरोक्त मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घेाषित किया जावे तथा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जावें।
वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सतीश सिकरवार द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किए जाने हेतु मतदान केन्द्रों की सूची भेजी है जो संलग्न है । सुमावली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री अजब सिंह कुशवाह ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 12 अक्टूबर 2020 को कैमरा थाना सरायछोला में श्री नीरज जाटव पुत्र श्री नत्थीलाल जाटव दलित परिवार से आते उनके साथ दंबगों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया और भाजपा के पक्ष में कार्य न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई, जिससे पूरे मुरैना जिले में दलितों में भय का वातावरण है । इस संबंध में उनके द्वारा कई बार शिकायते प्रेषित की है पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है । सुमावली विधानसभा क्षेत्र में दलित परिवारों पर हो रहे अत्याचार के संबंध में दोषियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे। मेहगांव एवं गोहद जिला भिण्ड विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत चुनाव प्रक्रिया चल रही है तथा 3 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होना नियत है। भाजपा जिला भिण्ड के नजदीकी रिश्तेदार थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है और भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है जिसके संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा शिकायत प्रेषित की है जिसकी प्रति संलग्न है ।
धनोपिया ने निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि भाजपा जिला भिण्ड के अन्तर्गत असवार के थाना प्रभारी जो कि भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है उन्हें तत्काल स्थानांतरित किया जावे जिससे कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा । पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्री सुरेश धाकड द्वारा नामांकन फार्म जमा करने के पश्चात वे कलेक्ट्रेट गेट के सामने समर्थकों के साथ कोविड के नियमों का उल्लंघन करते रहे और एसआई शिवनाथ सिंह द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित रहने के दौरान भाजपा प्रत्याशी की सार्वजनिक रूप से आव भगत कर कोविड के नियमों का उल्लंघन करते रहे ।
एडवोकेट धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से निवेदन किया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्री सुरेश धाकड के विरूद्ध कोविड के नियमों का उल्लंघन करने एवं एसआई शिवनाथ सिंह के विरूद्ध ड्यूटी पर उपस्थित रहते हुए मंत्रीजी की आवभगत कर नियमों के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे । कि श्री अवनीश बंसल एस.डी.ओ.पी लहार जिला भिण्ड जो कि पूर्व में उसी क्षेत्र में पदस्थ रह चुके है और वर्तमान में पुनः राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उनकी पदस्थापना की गई है। श्री बसंल का पूरा सेवा काल दूषित है, शराब पीकर गाली गलौच करते है, अवैध उत्खनन करते है, झूठे प्रकरणों में फंसाकर भ्रष्टाचार किया जाता हे, उनके द्वारा किये गए अनैतिक कार्यों का उल्लेख विधानसभा की कार्यवाही में भी उल्लेखित है। श्री अवनीश बसंल, एसडीओपी लहार जिला भिण्ड को तत्काल अन्यंत्र स्थानांतरण किया जावे।
जेपी धनोपिया ने एक अन्य शिकायत में कहा कि अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 को भाजपा प्रत्याशी श्री जजपाल सिंह जज्जी द्वारा अपना नामांकन फार्म प्रस्तुत किया गया और उन्होंने नियमों के विरूद्ध दो से अधिक व्यक्तियों के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया एवं नामांकन प्रस्तुत करने वालों में शासकीय अधिवक्ता श्री रामेश्वर भारद्वाज भी उनके साथ थे। नियमानुसार कोई भी व्यक्ति शासकीय पद पर पदस्थ रहते हुए राजनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं हो सकता। निर्वाचन अधिकारी श्री रवि मालवीया द्वारा भाजपा नेताओं के दबाव में नियमों के उल्लंघन होने पर भी किसी प्रकार का ऐतराज नही किया गया। बमौरी से भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया गैर विधायक मंत्री के नजदीकी डाॅ. पी.बुनकर सीएम.एचओ, बमौरी विधानसभा के ही मूल निवासी है और इनका परिवार तथा पैतृक सम्पत्ति बमौरी मे है, पूर्व में इनका स्थानांतरण हो चुका है लेकिन भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा भाजपा के पक्ष में कार्य कराने के उद्देश्य से इनका स्थानांतरण निरस्त करा दिया गया। धनोपिया ने सभी शिकायतों पर कार्यवाही करने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है।
—