मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है। धनोपिया ने कहा कि प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के कार्यक्रम के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। प्रदेश में भाजपा रूढ सरकार द्वारा लागातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, प्रतिदिन अधिकारी, कर्मचारियों के उन क्षेत्रों में ट्रांसफर किए जा रहे है, जहां पर विधानसभा के उप चुनाव सम्पन्न हो रहे है।
धनोपिया ने चुनाव आयोग से अनेक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुआ कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, के पक्ष में आकाश विजयवर्गीय खुलकर पैसे बाँट रहे हैं जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही ग्वालियर,अनूपपुर,साँची और राजगढ़ से जुड़ी आचार संहिता के उल्लंघन की कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत कार्यवाही की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी की और से चुनाव आयोग से शिकायत करते चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट जे.पी. धनोपिया ने पोस्टल वेलेट से मतदान में घपला होने की आशंका जताई है।