MP ASSEMBLY ELECTIONS 2023: MP Congress ने चुनाव आयोग से भिंड कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने की मांग

MP CONGRESS के उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट जे.पी.धनोपिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश,अनुपम राजन के समक्ष

MP ASSEMBLY ELECTIONS 2023: MP Congress ने चुनाव आयोग से भिंड कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने की मांग

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट जे.पी.धनोपिया ने आज फिर एक कलेक्टर और एसपी की शिकायत की। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन के समक्ष भिंड जिला की शिकायत प्रेषित करते हुए
श्री धनोपिया ने अपनी शिकायत में भिंड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री असित यादव द्वारा लहार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनावश्यक परेशान कर भयभीत करने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन के समक्ष प्रेषित की है

अपनी शिकायत में जे.पी.धनोपिया ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर 2023 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की बात की और कहा गया है कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया चल रही है एवं प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को मतदान होना नियत है।

श्री धनोपिया ने अपनी शिकायत में बताया कि विधानसभा क्षेत्र 11 लहार- भिंड जिले से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित की है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि भिंड जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक,असित यादव द्वारा उनके निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करते हुए उन्हें धमकाया जा रहा है।

की वे लहार विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाएं तथा कांग्रेस पार्टी का कार्य न करें यहां तक की स्थिति यह है कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई भी आपराधिक प्रकरण नहीं है ना ही उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि का रिकॉर्ड है उन्हें भी बिना वजह घंटा पुलिस थाने में बैठ कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए परेशान किया जा रहा है।

उक्त संपूर्ण अनुचित कृत्य जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के इशारे पर हो रहे हैं एवं वे भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य कर रहे तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रकार प्रताड़ित कर कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

 

एडवोकेट श्री धनोपिया ने अपनी शिकायत में भारत निर्वाचन आयोग से निवेदन करते हुए कहा है कि भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक असित यादव के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अन्याय को रोके जाने के संबंध में आदेश पारित किए जाने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध

उचित कार्रवाई की जावे जिससे कि विधानसभा क्षेत्र लहार का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके जो की न्यायोचित होगा।

Exit mobile version