वरिष्ठ पत्रकार सैयद नज़ाकत,राजदीप सरदेसाई ने मीडिया पर विचार रखे
वरिष्ठ पत्रकार,प्रो केजी सुरेश, ब्रजेश राजपूत, प्रसून मिश्रा, आनंद पांडेय, मृगेंद्र सिंह, प्रसेनजित मुंड,शरद द्विवेदी, स्मिता प्रकाश 16 अप्रैल 2022 को अपने विचार रखेंगे
वरिष्ठ पत्रकार,प्रो केजी सुरेश, ब्रजेश राजपूत, प्रसून मिश्रा, आनंद पांडेय, मृगेंद्र सिंह, प्रसेनजित मुंड,शरद द्विवेदी, स्मिता प्रकाश 16 अप्रैल 2022 को अपने विचार रखेंगे
“रीइमेजिनिंग मीडिया इन ए हाइपर कनेक्टेड वर्ल्ड” विषय पर केंद्रित थीम पर 24 स्पीकर्स, 8 मास्टरक्लास, फायरसाइड चैट एवं पैनल डिस्कशन का आयोजन
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में पांचवे जेएलयू इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ मीडिया एंड डिज़ाइन 2022 का आज उद्घाटन हुआ। जेएलयू की फैकल्टी ऑफ़ जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव स्टडीज के द्वारा आयोजित दो दिवसीय एनुअल फेस्टिवल का आयोजन 15 एवं 16 अप्रैल 2022 को किया जा रहा है।
इस दौरान प्रोफेशनल्स, फैकल्टीज, रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स के लिए मीडिया, कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग एंड पीआर व डिज़ाइन, एक्सपीरिएंशल मार्केटिंग और फिल्म्स के विभिन्न आयामों और थीम्स पर चर्चा हुई। विविध क्षेत्रों के प्रख्यात वक्ता रिसर्च एवं मीडिया, कम्युनिकेशन व जर्नलिज्म, फिल्म्स व डिज़ाइन से सम्बंधित अनेक विषय पहलुओं पर संबोधित किया ।
इंडिया टुडे टेलीविज़न के कंसल्टिंग एडिटर श्री राजदीप सरदेसाई ने आज उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए समाज की बेहतरी में निष्पक्ष पत्रकारिता को संवारने पर जोर दिया | उन्होंने कहा ” इस तेजी से बदलते हुए दौर में पत्रकारों के पास बेहतर पत्रकारिता करने के लिए अनुकूल समय है तथा न्यूज़ रिपोर्टिंग के मूलभूत सिद्धांतों को भी पुनः स्थापित किया जा सकता है। इसलिए आवश्यक है की हम इस तरह की चर्चा को समाज तक लेकर जाये तभी पत्रिकारिता को सही दिशा मिल सकेगी। मुझे इस फेस्टिवल में आकर पत्रकारिता को संवारने के चिंतन में शामिल होने से हर्ष महसूस हो रहा है “।
मीडिया और डिजाइन पर भोपाल में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार और डाटा लीड के संस्थापक और सीईओ सैयद नज़ाकत ने भी आज अपना मुख्य भाषण दिया।
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो. केजी सुरेश,कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत, प्रसून मिश्रा, आनंद पांडेय, मृगेंद्र सिंह, प्रसेनजित मुंड,शरद द्विवेदी, स्मिता प्रकाश 16 अप्रैल 2022 को अपने – अपने विचार रखेंगे।
इस वर्ष के एडिशन में कीनोट स्पीच, फायरसाइड चैट के साथ ही मास्टरक्लास और एक्सहिबिशन का आयोजन भी हो रहा है। 24 एक्सपर्ट स्पीकर्स, प्रैक्टिशनर्स और मीडिया लीडर्स जिनमे राजदीप सरदेसाई, स्मिता प्रकाश, जोसी पॉल, सय्यद नज़ाकत, प्रो केजी सुरेश, अमित बापना, आशीष कुलकर्णी, नितिन सेठी, आरजे पूरब, मौशमी दत्त, मोहित सोनी, समीर कुमार, प्रसेनजित मुंड, सुषमा गायकवाड़, नीलाभ बनर्जी, मीतू समर, मुन्नवर खान, शरद द्विवेदी, ब्रजेश राजपूत, प्रसून मिश्रा, आनंद पांडेय, मृगेंद्र सिंह ,एवं अन्य 15 व 16 अप्रैल 2022 को सम्पूर्ण सेंट्रल इंडिया से आये स्कॉलर्स, स्टूडेंट्स एवं मीडिया प्रैक्टिशनर्स को मार्गदर्शन देंगे।
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री हरी मोहन गुप्ता ने पत्रकारिता की चुनौतियों, बदलाव, सोशल मीडिया का प्रभाव, पत्रकारिता की दशा और दिशा पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा ” समय के साथ पत्रकारिता जगत में बदलाव आया है। पत्रकारिता में मूल्यों एवं सूचना के साथ ही मनोरंजन की भी महत्वपूर्णता बढ़ रही है। पत्रकार समाज का आइना है, इसलिए हमें हर दृष्टिकोण को सामने रख कर ही पत्रकारिता के दोनों पहलुओं को सामने रखना चाहिए। मुझे आशा है इस फेस्टिवल द्वारा यह विमर्श समाज के लिए सार्थक सिद्ध होगा ”
इस वर्ष सेंट्रल इंडिया से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और स्कॉलर्स ने फेस्टिवल में भाग लिया है।