ISRO विकसित कर रहा है एक छोटा रॉकेट, अंतरिक्ष विशेषज्ञ बोले – नाम भी छोटा सा रखा जाए
ISRO विकसित कर रहा है एक छोटा रॉकेट, अंतरिक्ष विशेषज्ञ बोले – नाम भी छोटा सा रखा जाए
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक छोटा रॉकेट विकसित कर रहा है, जिसकी अधिकतम वहन क्षमता 500 कि. ग्रा. है. फिलहाल इसका नाम स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल ((SSLV)) है. अंतरिक्ष विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को अपने निर्माणाधीन छोटे रॉकेट के लिए एक छोटे से नाम की तलाश करनी चाहिए, जिसमें इसकी क्षमता के साथ ही देश की संस्कृति का भी वर्णन हो.
हाल ही में एक भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में एक गश्ती जहाज शामिल हुआ है, जिसे ‘वराह’ नाम दिया गया है. ‘वराह’ नाम पुराणों से लिया गया है. वराह भगवान विष्णु के तीसरे अवतार थे. इसलिए भारत के निर्माणाधीन छोटे रॉकेट के लिए भी एक संक्षिप्त और उपयुक्त नाम रखने की बात कही गई है. इसरो के वरिष्ठ सलाहकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के प्रोफेसर तपन मिश्रा ने इस रॉकेट को एक उपयुक्त नाम देने की पेशकश की है.
मिश्रा ने बताया, “यह उचित होगा अगर इसरो के छोटे रॉकेट का नाम ‘वामन’ रखा जाए, जिन्हें भगवान विष्णु के पांचवें अवतार के रूप में माना जाता है. वामन का अवतार बौने (छोटा) के रूप में हुआ. उन्होंने अपने एक कदम से पूरी पृथ्वी को नाप दिया था जबकि दूसरे कदम में देवलोक को नापा. इसके बाद उन्होंने तीसरे कदम को राजा महाबली के सिर पर रखा था.”