मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया की मध्यप्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संगीत कला को प्रदर्शित करने वाले वार्षिक संगीत समारोह ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ के छटवें संस्करण का आयोजन इस वर्ष भोपाल और इंदौर में किया जाएगा। भोपाल में 8 जनवरी से 10 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भारत भवन एवं रवीन्द्र भवन में होगा। इंदौर में 7 जनवरी से 12 जनवरी तक लाल बाग पैलेस में विभिन्न सांस्कृतिक और सुरमयी प्रस्तुतियां होंगी। भारतीय संस्कृति, व्यंजन, कला एवं साहित्य से अवगत कराने के लिए स्टॉल भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के क्यूरेटर गायक श्री जो अलवेरस रहेंगे और देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को देखते हुए 7 जनवरी से 12 जनवरी तक संगीत उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल एवं आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन लगाई जाएगी।
ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा
कलाकार एवं प्रस्तुति भोपाल इंदौर
पद्मभूषण साजन मिश्रा (क्लासिकल वोकल) 9 जनवरी- शाम 6.15 बजे, 10 जनवरी- शाम 6.15 बजे।
जो अलवेरस, पूर्वायन चटर्जी, सत्यजीत तलवरकर (फ्यूजन) 9 जनवरी- शाम 7.45 बजे 11 जनवरी, शाम 7.45 बजे।
पद्मश्री डॉ. सोमा घोष (क्लासिकल वोकल) 8 जनवरी- शाम 6.15 बजे 9 जनवरी- शाम 6.15 बजे।
पंडित रोनू मजूमदार (बांसूरी) 8 जनवरी- शाम 7.45 बजे 10 जनवरी- शाम 7.45 बजे।
शेफाली (पॉप/बॉलीवुड) 10 जनवरी- शाम 6.15 बजे 9 जनवरी- शाम 7.45 बजे।
अदिति भागवत (कथक) 10 जनवरी- शाम 7.45 बजे 11 जनवरी- शाम 6.15 बजे।
स्काई डाईविंग का दूसरा संस्करण 5 जनवरी से उज्जैन में
मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 05 जनवरी से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में होने जा रही है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का समापन समापन 15 जनवरी को होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं जी-20 सम्मेलन के लिए प्रदेश में मौजूद रहने वाले अतिथि भी इस एडवेंचर गतिविधि का आनंद ले सकेंगे। उक्त गतिविधि का संचालन DGCA एवं USPA प्रमाणित संस्था “स्काई-हाई इंडिया” द्वारा किया जा रहा है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा, ‘स्काईडाइविंग फेस्टिवल के पहले संस्करण की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। सभी बुकिंग स्लॉट बुक हो चुके थे। इसी को देखते हुए अब दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उज्जैन में उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच प्रेमी स्काई डाइविंग का आनंद ले सकेंगे। 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच प्राप्त करेंगे’।
स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है, जिसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है ।
—