एमपी के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा बंधक विधायक ले सकते हैं सीआरपीएफ की सुरक्षा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि बैंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों को अगर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा चाहिए तो मध्यप्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। हालाकि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें सुरक्षा देने से पूरी तरह सक्षम है।
गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि बार-बार मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैंगलुरू में बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा मिलने पर ही भोपाल आने की बात कही जा रही है। श्री बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है। फिर भी अगर बंधक बनाए गए विधायकों को यह महसूस होता है कि और मजबूत सुरक्षा चाहिए तो वे सीआरपीएफ की सुरक्षा ले सकते है।

Exit mobile version