देशप्रमुख समाचारराज्‍य

भोपाल हाट में 14 दिवसीय स्टेट हैण्डलूम एक्सपो

एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक बुनकर शामिल

Story Highlights
  • मध्यप्रदेश के सन्त रविदास, मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एंव हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल द्वारा 14 दिवसीय स्टेट हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन केन्द्रीय विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भोपाल हाट में किया जा रहा है। एक्सपो का शुभारंभ प्रमुख सचिव हथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री मनु श्रीवास्तव एवं फिल्म निर्माता श्री सुदीप सोहनी की उपस्थिति में हुआ।

 

मध्यप्रदेश के सन्त रविदास, मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एंव हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल द्वारा 14 दिवसीय स्टेट हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन केन्द्रीय विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भोपाल हाट में किया जा रहा है। एक्सपो का शुभारंभ प्रमुख सचिव हथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री मनु श्रीवास्तव एवं फिल्म निर्माता श्री सुदीप सोहनी की उपस्थिति में हुआ।

एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक बुनकर शामिल हुए हँ। एक्पो में उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उडीसा, जम्मू एण्ड काश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मणिपुर, उत्तराखण्ड, दिल्ली सहित मध्यप्रदेश के बुनकरों के गुणवत्तायुक्त और विविध हैण्डलूम उत्पाद एक साथ एक ही कैम्पस में उपलब्ध रहेंगे। विगत वर्षों में हुए स्पेशल हैण्डलूम एक्सपों भोपाल में भारी विक्रय के चलते प्रदेश और अन्य राज्यों के बुनकर संघ, बुनकरों की समितियों में उत्साह हैं। जो भोपाल एक्सपो में प्रतिभागिता बनना चाहते हैं। एक्सपो में 100 से अधिक अस्थाई दुकानों निर्माण करवाया जा रहा हैं। इसमें विभिन्न राज्यों के बुनकर हैण्डलूम वस्त्र लेकर उपलब्ध होंगे। लगभग 100 बुनकर समितियों की पृविष्टियाँ अब तक निगम को प्राप्त हो चुकी हैं।

श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव आयुक्त, सह प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम ने बताया कि विगत एक्सपो में अच्छी सफलता प्राप्त होने पर बुनकरों एवं राज्यों की भागीदारी बड़ी है। इससे भोपालवासियों को कई राज्यों की विभिन्न सामग्री खरीदने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नागरिकों के लिये एक्सपो प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं अवकाश के दिन 12 से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button