ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल का केन्द्रीय गृह मंत्री,अमित शाह ने किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर और श्री सिंधिया भी रहे मौजूद
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से किया जाना है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित केन्द्रीय मंत्रीगण ने विधि-विधान से पूजन कर नए टर्मिनल और हवाई अड्डे के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। श्री शाह ने नए टर्मिनल के निर्माण संबंधी मॉडल का भी अवलोकन किया। मॉडल के माध्यम से अत्याधुनिक नए टर्मिनल की जानकारी प्रदर्शित की गई।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, एडीजी श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी भी उपस्थित थे।