मध्यप्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग की पंचायत 31 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर

मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर पुन: शुरू हुआ पंचायतों का आयोजन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 31 अगस्त को विमुक्त जाति दिवस पर विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति की विशेष पंचायत आयोजित की जाएगी। पंचायत मुख्यमंत्री निवास पर प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होंगी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद स्थापित कर उनके विचारों और सुझावों के आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसका मुख्य उददेश्य संबंधित वर्ग को अधिकाधिक लाभ मुहैया कराते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसी क्रम में विभिन्न वर्गों की पंचायत का आयोजन पुन: शुरू कर विमुक्त, घुमक्कड और अर्धघुमक्कड़ वर्ग की पंचायत आयोजित की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का मानना है कि देश में अनेक जातियाँ विकास की प्रक्रिया से दूर रहने के कारण मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकी थीं। इन्हें समग्र समाज के साथ जोड़ने और उनकी आर्थिक समृद्धि के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों पर और अधिक जोर दिये जाने की आवश्यकता है। जनजातियाँ मध्यप्रदेश की पहचान भी हैं। मध्यप्रदेश सरकार इन जनजातियों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री चौहान इन जनजातियों के प्रदेशभर से आने वाले प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूर्व में महिला, किसान, विद्यार्थी, व्यापारी खिलाड़ी और अन्य वर्गों के हित में विभिन्न पंचायतों का आयोजन पूर्व कार्यकाल में किया गया है। इन पंचायतों में हुए विचार-विमर्श के आधार पर योजनाओं के प्रावधानों को संशोधित किया गया, जिससे इन वर्गों के लोगों को बेहतर ढंग से कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।

Exit mobile version