बैठक में म.प्र. से वित्त मंत्री श्री देवड़ा हुए शामिल
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक हुई। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य प्रान्तों के वित्त मंत्री भी मौजूद रहे। बैठक में टेक्सटाईल की दरों को लेकर गत बैठक में हुए निर्णय को स्थगित करने की अनुशंसा की गई।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने बताया कि प्रदेश के टेक्सटाइल्स पदाधिकारियों ने हाल ही में उनसे सम्पर्क कर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी को यथावत 5 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया था। श्री देवड़ा ने कहा कि आज सम्पन्न हुई जीएसटी कॉन्सिल की बैठक में सर्वसम्मति से टेक्सटाइल्स पर अभी जीएसटी की दर 5 प्रतिशत रखते हुए, बड़ी हुई प्रस्तावित दर (12 प्रतिशत) को स्थगित कर दिया गया है।