16वीं समीक्षा बैठक हुई
मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क में बाजार माँग के अनुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए निरन्तर प्रशिक्षित करने के लिए अग्रणी तकनीकों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि जीएसपी युवाओं के लिए विश्व स्तर के प्रशिक्षण और सुविधाओं में वृद्धि, आईटीआई, कौशल विकास केन्द्र, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अन्य तकनीकी और कौशल विकास से जुड़े संस्थाओं की आवश्यकताओं के लिए मातृ संस्था के रूप में कार्य करेंगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया बुधवार को नरेला संकरी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रही थी। यह 16वीं बैठक थी।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि निर्माण कार्यो को गति दें। अगले वर्ष मार्च तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। अब बारिश समाप्त हो चुकी है। कार्यो को तीव्र गति से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाए, वेंडर्स के साथ एएमसी साइन करें। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इस भवन के निर्माण में अत्याधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाय। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर गुणवत्ता की जाँच की जाय। ग्लोबल स्किल पार्क पहला ऐसा शासकीय भवन होगा, जिसमें बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जायेगा। श्रीमती सिंधिया ने विशेषज्ञों से सम्पर्क कर मध्यप्रदेश के विलुप्त हो रहे पेड़-पौधों की प्रजाती को परिसर में लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीएसपी में स्पोटर्स काम्पलेक्स का निर्माण ऐसा हो जो भोपाल के स्पोर्टिंग हब का विस्तार से व्याख्या करें। जीएसपी के सीईओ श्री हरजिन्दर सिंह सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।