200 लोगों को मिलेगा रोजगार
बायोगैस, ऑर्गेनिक खाद, सोलर पॉवर के साथ हाइड्रोजन और अमोनिया का भी होगा उत्पादन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज थिंक गैस के प्रेसीडेंट श्री मनमोहन आहूजा, श्री भरत सक्सेना, वाइस प्रेसीडेंट श्री महेश्वरन तथा श्री डी.एस. दुर्गेश ने भेंट की। थिंक गैस, भोपाल और राजगढ़ जिले में 500 एकड़ भूमि पर ग्रीन एनर्जी पार्क विकसित करेगी। इसमें 15 टन प्रतिदिन क्षमता का बायोगैस प्लांट, ऑर्गेनिक खाद, 20 मेट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का कार्बन-डाई-ऑक्साइड केप्चर प्लांट और 10 मेगावाट क्षमता का केप्टिव सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया जाएगा। साथ ही हाइड्रोजन और अमोनिया गैस का उत्पादन भी होगा। थिंक गैस की प्रदेश में 250 करोड़ रूपए के निवेश की योजना है। इन गतिविधियों से प्रदेश में लगभग 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण के लिए समर्पित थिंक गैस वर्ष 2018 से स्वच्छ ईंधन के क्षेत्र में कार्यरत है, जो देश के 5 राज्यों में घरेलू, व्यवसायिक, औद्योगिक और आटोमोटिव क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है।