मध्यप्रदेश के नागरिक नववर्ष में समर्थ, समृद्ध, सशक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें
राज्य के राज्यपाल,मंगुभाई पटेल की नागरिकों से अपील
- राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएँ मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख, शांति, सद्भाव समृद्धि एवं सफलताओं का वर्ष हो। उन्होंने प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना करते हुए नागरिकों से सशक्त, समर्थ और समृद्ध राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की है।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएँ
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख, शांति, सद्भाव समृद्धि एवं सफलताओं का वर्ष हो। उन्होंने प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना करते हुए नागरिकों से सशक्त, समर्थ और समृद्ध राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की है।
राज्यपाल श्री पटेल ने नववर्ष के शुभकामना सन्देश में कहा है कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। नववर्ष का स्वागत स्वच्छ, स्वावलंबी, समर्थ, समृद्ध नवराष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ करें। प्रदेश के ग्रामीण, पहुँचविहीन क्षेत्रों, गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में खुशहाली के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के प्रयासों में सहयोग करें। सबका साथ, विश्वास और प्रयासों से समावेशी समाज का निर्माण करें।