देशप्रमुख समाचारराज्‍य

राज्‍यपाल,मध्यप्रदेश ने ने 91 बिंदुओं पर केंद्रित अभिभाषण 28 मिनट तक सदन में पढ़ा

विधान सभा की कार्यवाही 08 मार्च, तक के लिए स्‍थगित

 

एमपीपोस्ट, 07 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का चौथा बजट सत्र आज 7 मार्च से शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश विधान सभा,सोमवार, दिनांक 7 मार्च, 2022,विधान सभा पूर्वाह्न 11.00बजे जैसे जी समवेत हुई,अध्यक्ष,मध्यप्रदेश विधान सभा श्री गिरीश गौतम पीठासीन हुए, स्पीकर एमपी विधानसभा ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए कहा अब, राष्‍ट्रगीत ”वन्‍दे मातरम्” होगा.सदस्‍यों से अनुरोध है कि वे कृपया अपने स्‍थान पर खड़े हो जाएं. इसके बाद सदन में राष्‍ट्रगीत ”वन्‍दे मातरम्” का समूह गान किया गया।

इसके पश्चात सदन ने राज्‍यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल के आगमन की प्रतीक्षा की गई।

11 बजकर 11 मिनट बजे राज्यपाल मध्यप्रदेश का सदन में चल समारोह के साथ आगमन हुआ। राज्‍यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल ने 11 बजकर 12 मिनट पर अपना अभिभाषण शुरू किया। 15वीं विधानसभा के चौथे बजट सत्र को राज्यपाल ने संबोधित किया।

राज्‍यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल ने 91 बिंदुओं पर केंद्रित अभिभाषण 28 मिनट तक सदन में पढ़ा। राज्‍यद्वारा अभिभाषण के कुछ अंश सदन में शेष अभिभाषण को पढ़ा हुआ माना जाये यह उल्लेख सदन में स्पीकर द्वारा किया गया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने औचित्य का प्रश्न उठाया। जिसपर स्पीकर ने अपनी व्यवस्था दी।

सदस्य सीतासरन शर्मा ने राज्‍यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर प्रस्‍ताव करता हूं कि ”राज्‍यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्‍यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्‍यगण अत्‍यंत कृतज्ञ हैं,श्री यशपाल सिंह सिसौदिया,सदस्‍य, इस प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

अध्‍यक्ष ने सदन को बताया की ”राज्‍यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्‍यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्‍यगण अत्‍यंत कृतज्ञ हैं.”

स्पीकर मध्यप्रदेश विधानसभा गिरीश गौतम ने राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के 08 एवं 10 मार्च, 2022 नियत की।

जिन सदस्‍य को कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्‍ताव में संशोधन देना हों, वे आज 07 मार्च, 2022 को सायंकाल 5.00 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दे सकते हैं.

इसके बाद स्पीकर ने पूर्वाह्न 11.52 बजे विधान सभा की कार्यवाही मंगलवार, 08 मार्च, 2022 को प्रात: 11.00 बजे तक के लिए स्‍थगित की

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button