राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी मध्यप्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने नागरिकों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि राज्य में गण और तंत्र मिल कर नया और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश निर्माण की ओर निरंतर अग्रसर है।
राज्यपाल श्री पटेल ने प्रदेशवासियों का आहवान किया है कि आज़ादी के अमृतकाल में हम सब भारतीय सभ्यता की संस्कृति और गौरव गाथा के अनुरूप समवेत होकर समावेशी आत्म-निर्भर राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोकतांत्रिक अस्मिता को बनाये रखने के लिये, सशक्त और जन-कल्याणकारी संविधान का निर्माण करने वाले संविधान सभा के सभी सदस्यों, स्वतंत्रता संघर्ष के ज्ञात- अज्ञात नायक-नायिकाओं का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया है। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि हमारे पूर्वजों की देशभक्ति, त्याग, बलिदान और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के भाव और भावनाओं से प्रेरणा लें।
—
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री ने किया आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में जनता से सहयोग का आहवान
एमपीपोस्ट, 24 जनवरी , 2023 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सुशासन और जन-कल्याण के कई अभियान चलाये हैं। हमारा प्रदेश आत्म-निर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण जन-भागीदारी से ही होगा। नागरिकों को शासकीय सेवाएँ और लाभ सरलता, सुगमता और समय-सीमा में मिलें, इसके लिए सुशासन को निरंतर प्रभावी बनाया जा रहा है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक इसका विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस, संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सहित, संविधान सभा के सदस्यों के योगदान और संविधान के आदर्शों के प्रति आस्था व्यक्त करने का दिन है। सबके साथ सबके विश्वास और सबके प्रयास से से ही हम सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।