Big Newsखेलज्ञान-विज्ञानटेक्नोलॉजीडॉ. मोहन यादव CM MPदुनियादेशपर्यटनप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश विधानसभामनोरंजनराज्यराज्यपाल मध्यप्रदेशसिंहस्थ - 2028सेहतस्कॉलरशिप 2022-23
Governor of MP-मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल द्वारा राज्य विधान सभा में दिया गया अभिभाषण
राज्यपाल श्री पटेल ने राज्य सरकार की नीति और नियत का रोड मैप किया है प्रस्तुत

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मांगू भाई पटेल द्वारा राज्य विधान सभा में दिया गया अभिभाषण
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च, 2025 से आरंभ हुआ। जो 24 मार्च ,2025 तक चलेगा। इस पंद्रह दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठेकें होंगी।
राज्य विधानसभा सोमवार, 10 मार्च, 2025 को पूर्वान्ह 11 बजकर दो मिनट पर जैसे ही समवेत हुई । सबसे पहले राष्ट्रगीत वन्देमातरम का सदन में समूह गान हुआ । इसके बाद राज्यपाल मध्यप्रदेश के आगमन की प्रतीक्षा हुई । राज्यपाल का चल समारोह के साथ सभा भवन पूर्वान्ह के आगमन 11 :12 बजे आगमन हुआ। तत्पश्चात मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल का सदन में अभिभाषण हुआ । 11 : 34 बजे उन्होंने चल समारोह के साथ सभा भवन से प्रस्थान किया।