देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

राहत की खबर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पॉजिटिविटी रेट लगातार हो रहा कम – राज्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया

 

कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक ली

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। जनता कर्फ्यू का प्रभाव प्रदेश में दिखने लगा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ले रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्रीगण तथा अधिकारीगण वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

एक्टिव मरीजों की संख्या 92077

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94000 से अधिक हो गई थी, जो अब 92077 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 13363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हें, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है।

साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7 प्रतिशत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी निरंतर गिरावट आ रही है। प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7% रह गई है। प्रदेश में 15 अप्रैल को जहां 55694 सक्रिय मरीज थे, 22 अप्रैल को 84957 सक्रिय मरीज थे, वहीं 29 अप्रैल को 92077 सक्रिय मरीज हैं।

भोपाल में सर्वाधिक नए प्रकरण

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं, इंदौर में 1789, ग्वालियर में 920, जबलपुर में 741, रीवा में 348 उज्जैन में 308 तथा रतलाम में 296 नए कोरोना प्रकरण आए हैं।

निरंतर बढ़ रही है ऑक्सीजन की उपलब्धता

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है। हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग तीनों से ऑक्सीजन मध्य प्रदेश आ रही है। प्रदेश को 28 अप्रैल को 568.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिले आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन का उपयोग करें। ऑक्सीजन का अनावश्यक व्यय न किया जाए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button