देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में दिए गए अभिभाषण के मुख्य बिंदु

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने आज 27 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश विधानसभा के अधिवेशन को संबोधित किया।

 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अधिवेशन को सोमवार 27 फरवरी 2023 को संबोधित करते सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा की 15 वीं विधानसभा के पांचवें और अंतिम बजट सत्र में सदन को संबोधित करती है मुझे अत्यधिक प्रसन्नता है। यह निश्चय ही गर्व एवं सौभाग्य का विषय है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव से लेकर अमृत काल तक समृद्ध विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की एक नई महायात्रा प्रारंभ हो गई है। मध्यप्रदेश भी कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री के सपनों एवं संकल्पों की सिद्दी में अपना हर संभव योगदान दे रहा है। मध्य प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है और प्रतिबिम्ब है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में जी 20 समूह की अध्यक्षता वैश्विक परिदृश्य में भारत के स्वर्ण युग की शंखध्वनि है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा की इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के प्रथम कॉरिडोर का कार्य वर्ष 2023 के अंत तक पूरा किया जाने का मध्य प्रदेश सरकार ने लक्ष्य रखा है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अधिवेशन में आज अपने अभिभाषण के दौरान दी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कॉलोनियों की विकास प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अनाधिकृत कालोनियों को वैधानिक दर्जा देने की कार्रवाई की गई है।

 

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश सरकार का यदि कोई सबसे प्रमुख राज धर्म है तो वह है सुशासन यही जन कल्याण की भी नींव है और विकास की भी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम, समाधान एक दिन, सीएम हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, दिव्यांगजन हेल्पलाइन ,सीएम जन सेवा, डीम्ड अप्रूवल ,व्हाट्सएप चैट बोट, सीएम डैशबोर्ड ,आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पोर्टल, स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज़ ,ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, समाधान ऑनलाइन, साइबर तहसील, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर, ड्रोन्स का उपयोग, प्रगति ऑनलाइन, मिशन कर्मयोगी, सिंगल सिटीजन डेटाबेस ,सिंगल सर्विस डिलेवरी,गेटवे और डायल100 जैसी अनेकानेक योजनाओं और नवाचारों ने मध्य प्रदेश शासन को सुशासन के क्षेत्र में देश के मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया है। मध्य प्रदेश की नई नीति लागू की जा कर इस क्षेत्र में जिज्ञासा,अनुसंधान ,नवाचार एवं उद्यम को बढ़ावा देने का ईको सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल अपने अभिभाषण के दौरान कहा की मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के 10 लाख सरकारी रोजगार के सृजन के संकल्प को साकार करते हुए प्रदेश में 01 लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती के लक्ष्य की ओर तेजी गति से कदम बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है। अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने 81000 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, नव चयनित पुलिस आरक्षकों को समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विधानसभा के अधिवेशन को संबोधित करते कहा की मध्यप्रदेश में 22 एमएसएमई क्लस्टर स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनके माध्यम से लगभग 5400 करोड रुपए का निवेश और 50,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन संभावित है।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश को देश का स्टार्टअप हब बनाने के लक्ष्य के साथ स्टार्टअप नीति 2022 लागू करते हुए ऑनलाइन पोर्टल एवं स्टार्टअप सेंटर की स्थापना की गई है। इंदौर की सुपर कॉरिडोर में 22 एकड़ जमीन पर 35 मंजिला स्टार्टअप पाक निर्मित किया जाएगा जिसमें 20000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मध्यप्रदेश के हथकरघा वस्त्रों के फैशन शो इंदौर और मुंबई फैशन वीक से लेकर 1न्यूयार्क तक छाप छोड़ कर आए हैं। प्रदेश के रेशम उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए नर्मदा पुरम जिले में ककून मंडी प्रारंभ की गई है जिससे किसानों की आमदनी में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश साढ़े आठ करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर सब के कल्याण और विकास के लिए दिन रात एक कर रही है। सरकार का संकल्प गरीबी की तस्वीर और गरीबों की तकदीर बदलना है। संबल योजना संभल 2.0 एवं भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाएं एक करोड़ 71 लाख से अधिक असंगठित श्रमिकों के जीवन का संबल है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा की मध्य प्रदेश सरकार करदाताओं को प्रोत्साहित करने और एटैक्स बेस बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रयास कर रही है। करदाताओं की सुविधा के लिए हिंदी चैटबोट मेघा लांच किया गया है। भामाशाह पुरस्कार वितरित कर करदाताओं एवं व्यवसायियों का उत्साहवर्धन किया गया है। आम जनता में बिल लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश बिल संग्रहण एवं पुरस्कार योजना प्रारंभ की जा रही है। चिह्नित दस्तावेजों के जीआईएस आधारित फेसलेस ऑनलाइन पंजीयन के लिए उन्नत तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर संपदा 2.0 को आगामी वित्तीय वर्ष में लाइव करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में अनेक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों और नीतियों और अभियानों का जिक्र किया उन्होंने अपने 55 बिंदुओं पर केंद्रित अभिभाषण को लगभग आधे घंटे से अधिक समय में सदन में पढ़ा इस अवसर उन्होंने अंत में कहा कि आइए हम सब मिलकर 21वीं सदी के विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में तन मन धन से जुट जाएँ।
जय हिंद जय मध्य प्रदेश

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button