IT-आईटी में 64 हजार करोड़ का निवेश और 1. 8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में 24 और 25 फरवरी को संपन्न हुई GIS – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पश्चात प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64 हजार करोड़ का निवेश और 1. 8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया की राज्य की 18 पालिसी हमने जारी की हैं इनके अनुसार जैसे आईटी, स्टार्टअप ड्रोन, सेमीकंडक्टर में इंदौर स्थान हासिल करे एक -एक विषय पर प्रत्येक नीति के अलग -अलग क्षेत्रवार जल्द ही सिलसिलेवार समिट का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में संपन्न दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की प्रगति का एक स्वर्णिम अध्याय है। इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा सेक्टर वाइज और एरिया वाइज इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भविष्य में आयोजित की जाएगी। भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है। समिट के अवसर पर शहर का सौन्दर्यीकरण हुआ। आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। भोपाल की जल संरचनाओं को भी सहेजा जाएगा। उन्हें साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखा जाएगा। भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट जैसे आयोजन किए जाने के लिए एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता है, जिसका निर्माण राज्य सरकार करवाएगी इसके लिए बजट प्रावधान किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार भोपाल की प्रगति के लिए 25 वर्ष की योजना बना रही है। उद्योगों और व्यवसायों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होंगे। मध्यप्रदेश में जैसे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अच्छे परिणाम मिले उस क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स संख्या में रोजगार की संभावनाएं सामने आई हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समिट में प्राप्त निवेश प्रस्ताव और समिट की सफलताओं के विभिन्न आयामों की विस्तार पूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा श्री राजेंद्र शुक्ल, खजुराहो सांसद श्री वी. डी. शर्मा, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए राजधानी भोपाल के नागरिकों, सभी जनप्रतिनिधियों, प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और उद्योग जगत एवं मीडिया का आभार भी व्यक्त किया।

Exit mobile version