मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, 20 अक्टूबर को यूएस,यूके,यूएई,जापान,सिंगापूर,इज़राइल,साउथ कोरिया के राजदूतों से करेंगे संवाद

21 अक्टूबर को बड़े निवेशकों से पुणे में करेंगे चर्चा

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली में यूएस,यूके,यूएई,जापान,सिंगापूर,इज़राइल साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के भारत स्थित राजदूतों से संवाद करेंगे।

एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भारत स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों से संवाद कर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 11, 12 जनवरी 2023 को इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री राजदूतों से आग्रह करेंगे की वे अपने – अपने देश के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करें ऐसा उपक्रम करें।

मुख्यमंत्री, 21 अक्टूबर को भारत के बड़े उद्योगपतियों से पुणे में मुलाक़ात कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करने का आग्रह करेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का यूएई,जापान,या सिंगापूर पार्टनर कंट्री बन सकता है। इस विषय पर भी बातचीत होगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर केंद्रित औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन की 20 अक्टूबर को पोर्टल लांच होगी। उद्योगपति इस पोर्टल के जरिये ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री, यूएस,यूके,यूएई,जापान,सिंगापूर ,इज़राइल, साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के राजदूतों से संवाद,और
भारत के बड़े निवेशकों से मुलाक़ात करने के पश्चात अपने विदेश दौरे को फाइनल करेंगे।

Exit mobile version