शोध शक्ति राष्ट्र शक्ति विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 14 फरवरी को भोपाल में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम होंगे, विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयर पर्सन श्री मनोहर ममतानी रहेंगे
कॉन्क्लेव में इनोवेटिव रिसर्च इन ग्लोबल ट्रेंड्स पर विमर्श होगा
शोध शक्ति राष्ट्र शक्ति विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 14 फरवरी को भोपाल में होने जा रहा है ।
कॉन्क्लेव में इनोवेटिव रिसर्च इन ग्लोबल ट्रेंड्स पर विमर्श होगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयर पर्सन श्री मनोहर ममतानी रहेंगे।
ग्लोबल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी भोपाल और आर्म्ड फोर्स वेटरन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।
ग्लोबल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी भोपाल के सचिव डॉ चंद्र बहादुर सिंह दांगी ने बताया कि 14 फरवरी को समय प्रातः 10: 30 बजे एनआइटीटीटीआर सभागार श्यामला हिल्स भोपाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न विषयों के विशेष विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में जिन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है और अपना विशेष योगदान दिया है ऐसी विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा ।