मध्यप्रदेश सरकार का प्रथम अनुपूरक अनुमान 14 सितम्बर को विधानसभा में होगा पेश
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे प्रस्तुत
- मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो गया। राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रथम अनुपूरक अनुमान 14 सितम्बर को प्रस्तुत करेगी। सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा पक्ष और विपक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया है ।
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो गया। राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रथम अनुपूरक अनुमान 14 सितम्बर को प्रस्तुत करेगी। सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा पक्ष और विपक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया है ।
पांच दिवसीय सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्योें ने एक हजार 516 प्रश्न पूछे हैं। जबकि, 18 स्थगन, 216 ध्यानाकर्षण और अशासकीय संकल्प की सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 14 सितंबर को अ प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत करेंगे।
सदन में मंगलवार को 4 शासकीय विधेयक विषयक कार्य के साथ आवेदनों और प्रतिवेदनों की प्रस्तुति होगी।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा,गृह,जेल,संसदीय कार्य,विधि और विधायी कार्य मंत्री मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय, नगर पालिक विधि और भू – राजस्व संहिता से संबंधित अध्यादेश पटल पर रखेंगे। इसके बाद श्री बिसाहूलाल सिंह,मंत्री,श्री भूपेन्द्र सिंह,मंत्री,श्री गोविंद सिंह राजपूत,मंत्री,श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,मंत्री,डॉ. प्रभुराम चौधरी,मंत्री,श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया,मंत्री,श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,मंत्री,श्री अरविंद भदौरिया,मंत्री,डॉ. मोहन यादव,मंत्री,श्री हरदीप सिंह डंग,मंत्री,श्री राजवर्धन सिंह,मंत्री अपने अपने विभागों से संबंधित पत्रों को पटल पर रखेंगे।
राज्यपाल की अनुमति से प्राप्त विधेयकों की सूचना सदन में दी जाएगी। सदन में सदस्य केदारनाथ शुक्ल,सिद्दार्थ कुशवाहा और तरुण भनोट ,विनय सक्सेना के ध्यान आकर्षण पर चर्चा हो सकती है।