देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी सरकार के खजाने पर जनता का पूरा हक

मध्यप्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर,जगदीश देवड़ा

कटनी की ग्राम पंचायत गुलवारा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

मध्यप्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार के खजाने पर जनता का पूरा हक है। प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने यह बात आज कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलवारा में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। प्रभारी मंत्री ने 40 लाख रूपये की लागत के कई विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया।

प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा गुलवारा के समग्र विकास के लिए की गई मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना जनता का है – तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपये सहित स्थानीय नदी में स्टॉप डेम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने, जल जीवन मिशन के तहत गुलवारा के वार्ड क्रमांक 1 और 9 में पाइप लाइन डाल कर सुगम पेयजल आपूर्ति करने हेतु डीपीआर बनवाने, मुक्तिधाम में हैंडपंप सहित कंप्यूटर एवं सिलाई मशीन प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समय सीमा-तय की है कि वर्ष 2024 तक देश में कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा और घर-घर नल से शुद्ध पानी पहुँचेगा।

विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से विकास कर रही है। इस अंचल में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से विकास और निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुलवारा में ही करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से शासकीय कन्या महाविद्यालय का अत्याधुनिक भवन बन कर तैयार है। गुलवारा के आसपास बनी चौड़ी सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि बिलहरी से देवगांव तक 40 करोड रूपए की लागत से सड़क बनी है, इससे आवागमन सुगम हुआ है। साथ ही 16 करोड़ की लागत से निवार और जोबी कला सहित अन्य स्थलों में बाईपास बन रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान से लाभान्वितों की जानकारी भी दी।

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण से संवाद कर शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और हितलाभ वितरित किये। जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button