ज्ञान-विज्ञानटेक्नोलॉजीदुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

ऑनलाइन एजुकेशन के लिए वर्चुअल हब और आरोग्य सेतु एप की तरह नया एप होना समय की मांग – डॉ. एसएम, हैदर रिज़वी

शिक्षा के लिए भाषा अब अवरोध नहीं गूगल ने शिक्षा की पहुँच आसान बना दी

भोपाल, 11 जून 2020 । देश और मध्यप्रदेश में ऑनलाइन एजुकेशन के लिए वर्चुअल हब और हैल्थ की मॉनीटरिंग के लिए आरोग्य सेतु एप की तरह जिसमें सभी तरह के फ़ीचर्स हों ऐसी एप होना ना केबल समय की मांग है बल्कि – स्टूडेंट्स ,टीचर्स ,स्टाफ और पेरेंट्स की सुविधा के लिए अति आवश्यक है यह कहना अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के एजुकेशन एक्सपर्ट डॉ. एसएम, हैदर रिज़वी का।

एमपीपोस्ट के सकारात्मक डिजिटल जर्नलिज्म के दो दशक के अवसर पर विशेष सीरीज के तहत ऑनलाइन आयोजन फेसबुक लाइव के जरिये COVID-19 and Online Education: Challenges and Opportunities कोविद 19 और ऑनलाइन शिक्षा चुनौतियाँ और अवसर विषय पर Education Expert Ernst & Young (EY) Dr. S. M. Haider Rizvi, अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के एजुकेशन एक्सपर्ट डॉ. एसएम, हैदर रिज़वी ने बोलते हुए बताया की शिक्षा के लिए भाषा अब अवरोध नहीं है गूगल ने शिक्षा की पहुँच आसान की है। स्टूडेंट्स ,टीचर्स और अभिभावकों को ऑनलाइन एजुकेशन अपनाना होगा।

अर्न्स्ट एंड यंग के एजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया की कोविद 19 के चलते वैश्विक स्तर पर 69.04 प्रतिशत शिक्षा बाधित हुई है। भारत में कोविद 19 के कारण 15 लाख स्कूल्स, लगभग 50 हज़ार उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थाएं और 28. 5 करोड़ अध्यनरत स्टूडेंट्स की शिक्षा बाधित हुई है।

श्री रिज़वी ने कहा की शिक्षा और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर का भी इंतज़ाम होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया की राइट टू एजुकेशन पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए सभी को चाहे सरकार हो निजी क्षेत्र के लोग, आई टी सेक्टर,ऑनलाइन एजुकेशन में लगे लोग और संस्थाओं के साथ -साथ नागरिकों को इसके प्रचार -प्रसार और डिजिटल लिट्रेसी के लिए प्रभावी तरीके और व्यापक पैमाने पर अभियान चलाना होगा। शिक्षा के इस पवित्र कार्य में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है।

कृपया फेसबुक लाइव देखने के लिए दी गई फेसबुक पेज लिंक :- https://www.facebook.com/Mppostnews/ पर जाएँ ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button