एमपीपोस्ट के सकारात्मक डिजिटल जर्नलिज्म के दो दशक के अवसर पर फेसबुक लाइव में नया विचार
भोपाल,09,अगस्त 2020 । भारत के प्रत्येक नागरिक को इंटरनेट का और डिजिटल कम्युनिकेशन का अधिकार संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत मिलना चाहिए। यह अधिकार कोरोना से निपटने में न केबल सबसे ज्यादा मदद करेगा बल्कि समय की मांग भी है। क्योंकि कोविड के समय को एक अवसर के रूप में लेने की जरूरत है।
यह बात एमपीपोस्ट के सकारात्मक डिजिटल जर्नलिज्म के दो दशक के अवसर पर विशेष सीरीज के तहत ऑनलाइन आयोजन फेसबुक लाइव के इस बार के स्पीकर के रूप में अजय डाटा , ग्लोबल चेयरमैन यूएएसजी एंड को चेयर आईसीटी, फिक्की इंडिया ने “आत्म निर्भर भारत का अनूठा वीडियो मीट एप्प : 2000 लोगों का एक साथ संवाद विषय सरमन नगेले संपादक एमपीपोस्ट द्वारा किये गए मॉडरेट बातचीत के दौरान शनिवार 08 अगस्त को कही।
अजय डाटा ने बताया की यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस स्टियरिंग गुरूप – यूएएसजी का मुख्य लक्ष्य है की वैश्विक स्तर पर इंटरनेट की स्वीकारिता विश्व की सभी भाषाओं को और सभी को समान रूप से मिले। इंटरनेट पर किसी को भी अपनी भाषा में काम करने में किसी भी सॉफ्टवेयर का कहीं भी उपयोग करने में कठिनाई नहीं होना चाहिए। यूएएसजी में फेसबुक ,गूगल ,माइक्रोसॉफ्ट एप्पल समेत विश्व की 500 टेक संस्थायें शामिल हैं। हिंदी में अब सभी भाषाओँ में डोमेन नाम देने की प्रक्रिया भारत सरकार ने प्रारंभ की है ।
उन्होंने बताया की अपनों से अपनी बात वीडियो मीट एप्प के साथ आसानी से हो यही हमारा प्रयास है। अजय डाटा को चेयर आईसीटी, फिक्की इंडिया ने कहा की वीडियो मीट एप्प के जरिए वेबिनार, कांफ्रेंस, एजुकेशन, वरचुअल रैली , डिजिटल पॉलिटिक्स, और भारत में डिजिटल डेमोक्रेसी की दिशा का एक अहम् कदम है।
उन्होंने बताया की डिजिटल इंडिया के साथ -साथ सुरक्षित भारत की भी बात होना चाहिए। कोरोना काल के कारण जो कमजोर वर्ग के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे वे बच्चे घर पर ही शिक्षा और ज्ञान ले सकें इसलिए सरकार को उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध कराना चाहिए।
कृपया फेसबुक लाइव देखनें के लिये दी गई फेसबुक पेज लिंक :- https://www.facebook.com/Mppostnews/ पर जाएँ ।