भोपाल में हुई सबसे कम वोटिंग ; शाहजहांपुर सबसे आगे

इस दौरान 340 करोड़ की सामग्री हुई जब्त

मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया  कि 3 बजे तक प्रदेश में 60.52% मतदान हुआ । इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान हुई गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

इन्हे जानने के लिए पढे पूरी खबर :-

 

वह जिले जिनमें सबसे ज्यादा वोटिंग हुई

जिले मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर 70.27%
आगर मालवा 69.96%
नीमच 69.69%

 

 

वह जिले जिसमें सबसे कम वोटिंग हुई

जिले मतदान प्रतिशत
भोपाल 45.34%
अलीराजपुर 50.66%
ग्वालियर 51%
इंदौर 54.89%

 

 

 वह विधानसभा क्षेत्र जिनमें सबसे ज्यादा वोटिंग हुई

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
लांजी, बालाघाट 74.4%
सहलाना, रतलाम 73.58%
रतलाम ग्रामीण 73.13%

 

 

 वह विधानसभा है जिनमें सबसे कम वोटिंग हुई

विस क्षेत्र मतदान प्रतिशत
भोपाल मध्य 37.4%
भोपाल दक्षिण पश्चिम 40.18%
भोपाल उत्तर 43%
नरेला 43.35%
ग्वालियर पूर्वी 42.82%

 

 

आचार संहिता लगने से अब तक 340 करोड़ की सामग्री जप्त हुई जिसमें

सामग्री राशि (करोड़ में )
नगद 40
शराब 65
मादक पदार्थ 17
सोना, चांदी 92
फ़रीबीज 124

 

 

Exit mobile version