Ex CM MP कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान भक्ति में डूबे रहे
कांग्रेस ने पूरे मध्यप्रदेश में मनाई हनुमान जयंती
पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने किया मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान जयंती के रंग में रंगा दिखा कांग्रेस पार्टी का ट्विटर हैंडल
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने की आधा दर्जन मंदिरों में पूजा अर्चना, प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान जी की मूर्ति पर हुआ लेजर शो
छिंदवाड़ा में भगवान हनुमान जी की गदा यात्रा निकाली गई
भोपाल में पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हनुमान जयंती पर जलाए 1000 दीपक
कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मनाई हनुमान जयंती,
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में हनुमान जयंती के कार्यक्रमों का बड़े पैमाने पर आयोजन किया। मुख्य कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गृह शहर छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ। यहां 101 फुट के हनुमान जी की मूर्ति पर लेजर शो का आयोजन किया। बनारस से आई ब्राह्मणों की मंडली ने वैदिक मंत्रोचार से भगवान का अभिषेक किया। देशभर से आई 21 कीर्तन मंडलियों ने 24 घंटे तक भजन कीर्तन किया।
इस अवसर पर अपने संदेश में श्री कमलनाथ ने कहा कि धर्म आस्था का विषय है। हनुमान जयंती श्रद्धा और भक्ति का पर्व है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश में सुख शांति बनी रहे और सदा भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्रदेश की जनता को मिले।
इसके अलावा पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर शहर और गांव में हनुमान जी के मंदिरों पर बढ़-चढ़कर हनुमान जयंती की पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 1000 दीपकों के साथ हनुमान जी की आराधना की।
श्री कमलनाथ सुबह 9:00 बजे श्री हनुमान मंदिर सिमरिया गए और वहां पूजा अर्चना की। उसके बाद वह राम मंदिर छोटी बाजार और बड़ी माता मंदिर गए। दोपहर के समय श्री कमलनाथ ने जाम सांवली मंदिर सौसर जाकर के दर्शन किये। हनुमान जयंती पर यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। दोपहर में श्री कमलनाथ परासिया में श्री कोसमी मंदिर के दर्शन करने गए।
छिंदवाड़ा जिले में श्री कमलनाथ ने कल गदा यात्रा का शुभारंभ किया था। हनुमान जयंती के दिन पूरे क्षेत्र में गदा यात्रा निकाली गई।
वहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेसी कार्यकर्ता हनुमान जी के रंग में रंगे दिखे। कार्यकर्ताओं ने अपने घर और मंदिरों में भगवान की अर्चना के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल का कवर फोटो भी भगवान हनुमान की भक्ति करते हुए कमलनाथ के चित्र से सज्जित दिखा।