देशप्रमुख समाचारभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसराज्‍य

मध्य प्रदेश को जीवन पर्यन्त – कभी कलंकित नहीं होने दूंगा – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक बार फिर जनादेश का,अपने वोट का सम्मान बचाये रख आगे आकर प्रदेश को और कलंकित होने से बचाने की अपील की है।

भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा की भाजपा को 10 नवंबर को आने वाले परिणाम का अभी से अंदेशा हो गया है , इसलिये तो भाजपा परिणाम का इंतजार नहीं कर रही है , सौदेबाजी का खेल अभी से ही शुरू कर दिया है ,अब उनके पास यही उपाय बचा है।
उन्होंने कहा वह जान लें कि मध्य प्रदेश की जनता सरल है ,सीधी साधी है लेकिन बेहद जागरूक है।आज का मतदाता बहुत समझदार है।
चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होता है लेकिन यह तो सौदेबाजी का उत्सव हो गया है ,बिकाऊ उत्सव हो गया है।

कमलनाथ ने बताया की कांग्रेस के मुझे हमारे कई विधायकों के फोन आ रहे हैं ,वह बता रहे हैं कि बीजेपी उन्हें प्रलोभन दे रही है ,पैसे का ऑफर दे रही है ,एडवांस देने की बात कर रही है।

कमलनाथ ने फिर दोहराया वे सौदेबाजी की राजनीति में विश्वास नहीं करते। मैं चाहता तो मैं भी ऐसी राजनीति कर सकता था लेकिन मै मध्य प्रदेश को कभी कलंकित नहीं होने दूंगा ,मैं कभी भी सौदेबाजी की राजनीति नहीं करूंगा।कांग्रेस मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की राजनीति नहीं कर एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
भाजपा तो खुद ही कह रही है कि अभी दो-तीन विधायक और आ रहे हैं तो क्या बगैर सौदेबाजी के आ रहे हैं ? 7 महीने से तो हमारी सरकार भी नहीं है ,जनता खुली आंखों से इनकी सच्चाई देख रही हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा बीजेपी को जितनी सौदेबाजी की राजनीति करना हो करें ,जितना प्रलोभन देना हो दे , हम सौदेबाज़ी से दूर रहेंगे।आज मध्यप्रदेश देश भर में कलंकित हो रहा है।जब एक गांव का साधारण व्यक्ति समझ रहा है कि किस कारण से हमारे प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं तो क्या देश की जनता इस सच्चाई को नहीं समझती है ?3 तारीख को प्रदेश की जनता तय करेगी कि वह प्रदेश का कैसा भविष्य चाहती हैं।

कमलनाथ ने कहा इस चुनाव में हमारा मुकाबला भाजपा से ही नहीं बल्कि प्रशासनिक तंत्र से भी है। इसको लेकर मैंने आज ही चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
छोटे-छोटे शासकीय कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
भाजपा के पक्ष में काम करने वाले अधिकारी यह जान ले कि 10 के बाद 11 भी आएगी।भाजपा की इस सौदेबाज़ी से हमें फायदा ही होगा क्योंकि एक बार फिर उनकी सौदेबाजी की तस्वीर जनता के सामने आ गई है ,जनता खुली आंखों से सब देख रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भाजपा ने इस सच्चाई को जान लिया है कि जमीनी धरातल पर इनकी वास्तविकता क्या है , इसीलिए तो यह सब कर रही है।
यदि इनको सरकार बचाने वाली सीटों का आंकड़ा मिलता होता तो आज इन्हें सौदेबाज़ी की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।
मुझे तो मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है।मध्य प्रदेश का आज का मतदाता जागरूक व काफी समझदार है।
आज के मतदाताओं की सोच व दृष्टिकोण में बड़ा अंतर है।

उन्होंने बताया मुझे अपने मतदाताओं पर व विधायकों पर पूर्ण विश्वास है।
मैं सौदेबाजी कभी नहीं करूंगा , क्या भाजपा वाले मेरे संपर्क में नहीं है।
चुनाव में कुछ दिन ही बचे हैं।10 तारीख को परिणाम में भाजपा की भद पिटने वाली है , उसकी तैयारी भाजपा इस सौदेबाजी से अभी से ही कर रही है।
मुख्यमंत्री बनना ,कुर्सी व पद का लक्ष्य मेरा कभी नहीं रहा है।
भाजपा तो प्रदेश में ऐसी राजनीति चाहती है कि न पंचायत चुनाव की आवश्यकता पड़े और ना पार्षद चुनाव की आवश्यकता पड़े ,बोली बोलो और पार्षद सरपंच चुन लो।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button