Uncategorized

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्य प्रदेश के पिछड़े वर्गों के संगठनों द्वारा 15 फरवरी को भोपाल में अभिनन्दन किया जाएगा

संगठनों द्वारा किया जायेगा सम्मान।

27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलने से
पिछड़ा वर्ग के युवाओं में हुआ उत्साह का संचार

पिछड़ा वर्ग की तरक्की के खोले द्वार

15 फरवरी को मानस भवन, भोपाल में संपन्न होगा सम्मान समारोह

भोपाल, 13 फरवरी, 2022। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ द्वारा राज्य के पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिये जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है, जिससे प्रदेश भर में पिछड़े वर्ग के युवाओं में हर्ष एवं उत्साह का संचार हुआ है।

विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचन पत्र में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का उल्लेख किया गया था।

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पिछडे़ वर्ग को शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का कार्य किया गया, जिससे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत लोग लाभान्वित होंगे, 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के आदेश का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो, इसके संबंध में श्री कमलनाथ ने सभी चयन समितियों में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों को रखे जाने के आदेश जारी किये थे, जिसके लिये पिछड़ा वर्ग के सभी संगठन श्री कमलनाथ जी के हृदय से आभारी हैं।

पिछड़ा वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आज भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में बताया गया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का मध्य प्रदेश के पिछड़े वर्गों के संगठनों द्वारा भोपाल में 15 फरवरी 2022, को अभिनन्दन किया जाएगा । यह कार्यक्रम दिन मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे, 15 फरवरी 2022, को राजधानी भोपाल के पॉलिटेकनिक चौराहे के समीप स्थित मानस भवन, में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश के सभी पिछड़ा वर्ग के संगठनों द्वारा उनका आभार व्यक्त करने के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से पिछड़ा वर्ग से संबंधित पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों द्वारा श्री कमलनाथ का आभार एवं सम्मान किया जायेगा।
मध्यप्रदेश के सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग समाज के हित में निर्णय लेने वाले माननीय कमलनाथ जी का सम्मान व अभिनंदन इसलिए आवश्यक है, जिससे कि पिछड़े वर्ग के हित में सोचने, कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों को यह संदेश जाए कि संपूर्ण पिछड़े वर्ग समाज उनका हित करने वालों के प्रति श्रद्धा व आदर भाव रखता है तथा उन्हें सम्मानित करना अपना फर्ज समझता है। इसलिए माननीय कमलनाथ जी को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। क्योंकि माननीय कमलनाथ जी का राजनीतिक क्षेत्र में व्यापक अनुभव है वे एक आदर्श राजनेता हैं ।
उनके इस अनुभव व कार्य कुशलता का लाभ आगे भी पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण एवं समाज हित में मिलता रहे ऐसी अपेक्षा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button