मध्यप्रदेश के गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के लिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट मशीनों को हर हाल में सुरक्षित रखना जरूरी है। डॉ. मिश्रा इंदौर में निर्वाचन कार्यालय के वेयर-हाउस लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्टेडियम में रखी मशीनों को यथाशीघ्र वेयर-हाउस में शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
लोकार्पण अवसर पर जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक सर्वश्री महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे
प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने इंदौर में 5 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे। अब श्रीमती संगीता बाई-श्री सुनील कुमार, श्रीमती गीता-जयपाल, श्री पीयूष-सच्चानंद, श्री आकाश-सत्यानंद और श्रीमती सादिया जुबेर-नूर सुमर वसीम अब भारतीय नागरिक हो गये हैं। सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया।
7 स्व-सहायता समूहों को सहायता राशि वितरित
प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में 7 स्व-सहायता समूहों को स्व-रोजगार के लिये 10 लाख 40 हजार रुपये के चेक प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि सभी स्व-सहायता समूहों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी
प्रभारी मंत्री और अन्य जन-प्रतिनिधियों ने पीसी सेठी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का उन्नयन करते हुए 2 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दोनों ही एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त हैं।