MP ASSEMBLY ELECTION मध्यप्रदेश में 72 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ
सबसे अधिक 85. 49 प्रतिशत वोट सैलाना - 221 और सबसे कम भिंड -10, विधानसभा क्षेत्र में 50. 41 फ़ीसदी हुआ
MP ASSEMBLY ELECTION 2023- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभावार मतदान प्रतिशत देखने के लिए क्लिक करें
MP-Assembly-Elction-2023-Estimate-Percentage-5-PM-1.pdf
MP ASSEMBLY ELECTION 2023- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य के मतदाताओं ने मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत मतदान किया है । यह अनुमानित आंकड़ा है अंतिम नहीं। सबसे अधिक 85. 49 प्रतिशत वोट रतलाम जिले के सैलाना – 221 ,विधानसभा क्षेत्र में में डाले गए हैं। सबसे कम भिंड -10, विधानसभा क्षेत्र में 50. 41 फ़ीसदी के लगभग मतदान हुआ ।
यह आंकड़ा अनुमानित है . रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85. 49 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। यह मतदान 230 विधानसभा क्षेत्र में से सर्वाधिक मतदान के रूप में देखा गया है। आंकड़े बताते हैं की सैलाना में सबसे ज्यादा मतदान 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हुआ था सबसे ज्यादा मतदान सैलाना में 88.10% मतदान 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हुआ था।
यदि बात सबसे कम मतदान विधानसभा क्षेत्र की करें तो भिंड -10, विधानसभा क्षेत्र में 50. 41 के लगभग मतदान हुआ है यह मतदान सबसे कम बताया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी यह अनुमानित आंकड़े हैं अंतिम नहीं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा इस चुनाव में रियल टाइम
आंकड़े जारी करने के लिए एनकॉर सिस्टम को अपनाया गया है उसी से यह आंकड़े प्राप्त किये हैं।