ECI मुख्य निर्वाचन आयुक्त,राजीव कुमार ने एमपी के भोपाल में ‘मिशन 50@230’ का किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा विशेष अभियान

 

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त श्री अरूण गोयल ने मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केंद्रों पर चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय समीक्षा बैठक (4 से 6 सितंबर तक) भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त श्री अरूण गोयल द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की गयी। प्रदेश के सभी 53 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर और आईजी की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन, भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा एवं श्री नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार साहू, महानिदेशक डॉक्टर नीता वर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू, सचिव श्री पवन दीवान, संयुक्त निदेशक श्री अनुज चांडक, सचिव श्री अमित कुमार और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल उपस्थित थे।

 

Exit mobile version