एमपी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 जून से शुरू 27 जुलाई तक चलेगा

भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

 

विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश कुमार कौल ने शुभारंभ किया। जो 12 जून से 27 जुलाई तक चलेगा। आयोग से आए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री प्रमोद शुक्ला, नेशनल मास्टर ट्रेनर्स श्री योगेश कुमार, श्री यू.एन. शुक्ला, श्री वाई.पी. सिंह, श्री अशोक प्रियदर्शी, श्री सुरेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version