भारत निर्वाचन आयोग के ”माय वोट इज माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट” प्रतियोगिता में 15 मार्च तक हो सकते हैं शामिल
एमपीपोस्ट, 04 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सीनियर आईएएस अधिकारी श्री अनुपम राजन ने एमपीपोस्ट को बताया है की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता और प्रत्येक वोट के महत्व के लिये ”माय वोट इज माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट” प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक 15 मार्च तक शामिल हो सकता हैं। प्रतियोगिता के संबंध में https://ecisveep.nic.in/ और https://voterawarenesscontest.in/ से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागियों के लिये प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये हैं। श्री राजन ने नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से मतदाता जागरूकता के लिये होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।
विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में प्रोजेक्ट कार्य शामिल
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि नवीन शिक्षा प्रणाली में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में प्रोजेक्ट कार्य शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नाकोत्तर -स्वशासी महाविद्यालय शिवाजी नगर, भोपाल की 10 छात्राएँ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रोफेसर श्रीमती रेनू पाटीदार के समन्वय में 28 फरवरी से 23 मार्च तक 60 घन्टे का प्रोजेक्ट वर्क कर रही हैं। प्रोजेक्ट वर्क में 8 छात्राओं द्वारा 3 मार्च को क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिन्हें आयोग द्वारा ई-सर्टिफिकेट एवं गोल्डन, सिल्वर बैज प्रदान किए गए।